Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Feb 28, 2023, 10:42 AM (IST)
MWC 2023 में Realme आज 240W वाला स्मार्टफोन GT 3 ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। वहीं, Redmi ने इस मेगा टेक इवेंट में 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी शोकेस की है। रेडमी की यह चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,100mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को महज 5 मिनट में फुल चार्ज कर देगा। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल यह कंफर्म नहीं किया है कि यह फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी किस स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जाएगा। उम्मीद है इस साल आने वाले रेडमी और शाओमी के डिवाइसेज में यह फीचर मिल सके। और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर
टिप्स्टर अभिषेक यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से रेडमी की इस अपकमिंग 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को रेडमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया था। इस वीडियो में रेडमी के एक स्मार्टफोन को महज 5 मिनट में फुल चार्ज होते हुए दिखाया गया है। हालांकि, यह कौन सा स्मार्टफोन है ये जानकारी शेयर नहीं की गई है। कंपनी की यह टेक्नोलॉजी 4,100mAh बैटरी को 5 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। और पढें: REDMI 15C 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 12499 रुपये से शुरू
Redmi 300 watt charging will fully charge 4100mAh battery in 5 minutes. pic.twitter.com/EnH3VHFbT9
और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Redmi 15 5G को 727 रुपये देकर लाएं घर, Amazon का Discount
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) February 28, 2023
Redmi इससे पहले Note 12 Explorer Edition को 210W चार्जिंग फीचर के साथ पिछले साल अक्टूबर में पेश कर चुकी है। इस स्मार्टफोन को भारत एंव अन्य ग्लोबल बाजार में POCO के अपकमिंग डिवाइस के नाम से उतारा जा सकता है। रेडमी के इस फोन की रीयल टाइम में पीक चार्जिंग स्पीड 184W तक पहुंचती है।
Redmi Note 12 Explorer Edition में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। रेडमी का यह फोन MediaTek Dimensity 1080 SoC पर काम करता है। इसमें 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन 4,300mAh की बैटरी और 210W सुपरफास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।