
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 30, 2023, 03:01 PM (IST)
प्रतिकात्मक तस्वीर
Redmi 13C स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि यह फोन BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि रेडमी का यह फोन भारतीय मार्केट में दस्तक देगा। रिपोर्ट की मानें, तो बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट पर रेडमी 13सी के साथ-साथ एक अन्य डिवाइस भी दस्तक देगा। फिलहाल इस फोन के नाम की जानकारी सामने नहीं आई है। और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Redmi 13C 5G को मात्र 513 रुपये में घर लाने का मौका, जानें Offer
Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Redmi 13C स्मार्टफोन मॉडल नंबर 23124RN87I के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस फोन के साथ एक अन्य Xiaomi मॉडल भी लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है, जिसका मॉडल नंबर 23128PC33I है। इस लिस्टिंग के जरिए रेडमी 13सी और एक अन्य शाओमी फोन के भारत लॉन्च के संकेत मिले हैं। और पढें: Best 5G Phones under 10000: Redmi के 5G स्मार्टफोन पर तगड़ी डील, 10 हजार से कम में लाएं घर
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडमी 13सी स्मार्टफोन 4G और 5G वेरिएंट्स वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। फोन के फीचर्स की डिटेल्स भी सामने आ चुकी है। लीक के मुताबिक, रेडमी 13सी फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन octa-core प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होगा। इसके साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी शामिल होगा।
कुछ समय पहले Redmi 13C फोन व इसके रिटेल बॉक्स की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई है। लीक तस्वीरों में फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी भी सामने आ चुकी है। लीक तस्वीरों में फोन ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया है। वहीं, फोन के रिटेल बॉक्स का रंग लाल है। फोन के बैक पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है। ये सेंसर्स दो रिंग्स में दिए गए हैं।