comscore

RedMagic गेमिंग टैबलेट में मिलेगी 10,000mAh की दमदार बैटरी, लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म

Nubia कंपनी ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर Red Magic गेमिंग टैबलेट के दो टीजर पोस्टर शेयर किए हैं। यह दोनों ही पोस्टर दो प्रमुख फीचर्स की जानकारी रिवील करते हैं। यह टैब Red Magic 8S Pro फोन के साथ 5 जुलाई को लॉन्च होगा।

Published By: Manisha | Published: Jul 03, 2023, 11:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • RedMagic टैब 5 जुलाई को लॉन्च होगा
  • गेमिंग टैबलेट में मिलेगी 10,000mAh की बैटरी
  • टैब में 80W फास्ट चार्जिंग स्पीड होगी मौजूद
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nubia कंपनी 5 जुलाई को Red Magic 8s Pro गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस दौरान कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन के साथ-साथ RedMagic गेमिंग टैबलेट को भी लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस टैबलेट के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी पब्लिक कर दी है। इसमें टैब की बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग स्पीड फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, इस टैब के कई फीचर्स ऑनलाइन भी लीक हो चुके हैं। रेडमैजिक 8एस प्रो फोन की बात करें, तो यह दुनिया का पहला फोन होगा जो कि 24GB RAM के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh बैटरी के साथ 165W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। news और पढें: 7050mAh जंबो बैटरी वाला धाकड़ फोन लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक

Nubia कंपनी ने अपने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर Red Magic गेमिंग टैबलेट के दो टीजर पोस्टर शेयर किए हैं। यह दोनों ही पोस्टर दो प्रमुख फीचर्स की जानकारी रिवील करते हैं। एक पोस्टर के जरिए जानकारी मिली है कि इस टैबलेट में 10,000mAh की जंबो बैटरी मिलेगी। वहीं, दूसरे पोस्टर के जरिए कंफर्म हो गया है कि फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में कंपनी इस टैब से जुड़ी अन्य डिटेल्स भी पर्दा उठा देगी। news और पढें: 24GB RAM और 7050mAh तक की बैटरी के साथ RedMagic 10 Pro सीरीज लॉन्च, जानें फीचर्स

Red Magic gaming tablet specifications (rumored)

जैसे कि हमने बताया लीक में भी इस टैब के कई फीचर्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो इस टैब में 12.1 इंच का हाई रेजलूशन डिस्प्ले दिया जाएगा। फिलहाल साफ नहीं है कि यह OLED होगा या फिर LCD। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 12GB RAM मिलने की उम्मीद है।

कुछ लीक में तो यह भी कहा गया है कि यह टैब ZTE Axon Pad 5G का ही बदला हुआ अवतार होगा, जो कि अप्रैल में लॉन्च हुआ था। इस टैब में भी कंपनी ने 10,000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया था।

Red Magic 8S Pro फीचर्स

Red Magic 8S Pro स्मार्टफोन 5 जुलाई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस गेमिंग स्मार्टफोन के भी कुछ मेन फीचर्स कंफर्म कर दिए हैं। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने जानकारी दी थी कि यह फोन 24GB RAM के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, यह गेमिंग स्मार्टफोन 6000mAh जंबो बैटरी से लैस होगा। इसके साथ फोन में 165W सुपरफास्ट चार्जिंग स्पीड मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग स्पीड के साथ यह फोन महज 14 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

रैम के अलावा, कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। इस वेरिएंट में 3.36GHz क्लॉक स्पीड मिलेगी। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 3.19GHz क्लॉक स्पीड दी जा सकती है।