comscore

Red Magic गेमिंग टैबलेट 10,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Red Magic गेमिंग टैब की बात करें, तो यह 2.5K 144Hz डिस्प्ले, 10,000mAh की दमदार बैटरी और Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं टैब की कीमत और खूबियों की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 05, 2023, 04:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Red Magic गेमिंग टैब में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है
  • इसमें बिल्ट-इन Red Devils Game Space दिया गया है
  • इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nubia कंपनी ने आज 5 जुलाई को मच-अवेटेड लॉन्च इवेंट का आयोजन किया था। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी ने कई डिवाइस लॉन्च किए। इनमें Red Magic 8S Pro सीरीज के स्मार्टफोन और Red Magic Gaming Tablet शामिल है। रेड मैजिक 8एस प्रो सीरीज में Red Magic 8S Pro और Red Magic 8S Pro+ फोन शामिल हैं। इन फोन में यूजर्स को 24GB तक RAM, 6000mAh बैटरी और 165W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं दूसरी ओर टैब की बात करें, तो रेड मैजिक गेमिंग टैबलेट 2.5K 144Hz डिस्प्ले, 10,000mAh की दमदार बैटरी और Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं टैब की कीमत और खूबियों की डिटेल्स।

Red Magic Gaming Tablet Price

कंपनी ने Red Magic गेमिंग टैबलेट को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,899 (लगभग 44,273 रुपये) है। इसका एक 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत CNY 4,599 (लगभग 52,209 रुपये) है। कंपनी ने इसका एक स्पेशल ट्रांसपेरेंट वेरिएंट भी पेश किया है, जिसकी कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,764 रुपये) है।

Red Magic Gaming Tablet Specifications

-12.1 इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले
-144Hz रिफ्रेश रेट
-Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
-16GB तक RAM
-13MP का रियर कैमरा
-16MP का सेल्फी कैमरा
-10,000mAh बैटरी

फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 12.1 इंच का 2.5K LCD डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 600 nits की है। साथ ही इसका डिस्प्ले UL low blue light eye protection सर्टिफाइड है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए रेज मैजिक गेमिंग टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसें 16MP का कैमरा मिलता है। टैबलेट में 10,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह टैब 55 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

यह टैबलेट खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन दिया गया है। इसमें बिल्ट-इन Red Devils Game Space दिया गया है। इसमें कई गेमिंग सेंट्रिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ stylus और मैग्नेटिक कीबोर्ड सपोर्ट भी मिलता है।