Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 22, 2024, 03:46 PM (IST)
Realme Pad 3 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। यह टैबलेट Realme Pad 2 का सक्सेसर होगा, जिसके पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। यह टैब इससे पहले कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इस बार यह टैब BIS सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। बीआईएस सर्टिफिकेशन साइट के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह टैबलेट जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Ai+ लेकर आ रहा 2 In 1 टैब, लैपटॉप की तरह कर पाएंगे इस्तेमाल
91mobiles की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Realme Pad 3 टैबलेट RMP2402 मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में ब्रांड का नाम Realme और कैटेगरी Tablet दिखी है। बीआईएस लिस्टिंग के जरिए संकेत मिलते हैं कि यह टैब जल्द भारत में लॉन्च होगा। और पढें: Poco Pad X1 and Pad M1 Launched: जानिए फीचर्स और कीमत
जैसे कि हमने बताया Realme Pad 3 टैब इससे पहले Camera-FV 5 सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हो चुका है, जिसके जरिए टैब की कैमरा डिटेल्स सामने आ चुकी है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह टैब 8MP रियर कैमरा के साथ दस्तक देगा। इसका रेजलूशन 3264×2448 पिक्सल होगा। वहीं फोकल लेंथ 2.8mm और अपर्चर f/2.0 है। इसमें OIS और EIS स्टेब्लाइजेशन सपोर्ट मिलता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया, जिसमें f/2.2 अपर्चर दिया गया है। और पढें: Nothing Phone 4a फोन से नए साल में उठेगा पर्दा, यहां हुआ लिस्ट
आपको बता दें, Realme टैबलेट इस मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटाबेस पर स्पॉट हो चुका है। इस लिस्टिंग के जरिए टैब के अन्य हार्डवेयर्स से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।
Realme Pad 2 के फीचर्स की बात करें, तो यह टैब 11.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8,360mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इन टैब को 20,000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया था। उम्मीद है कि नया फोन इसी प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।