Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 27, 2023, 02:51 PM (IST)
Coca Cola Phone को जल्द ही रियलमी भारत में लॉन्च कर सकती है, जिसका संकेत खुद रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट्स से मिलता है। दरअसल, रियलमी इंडिया के वेबसाइट्स पर कोको कोला के फिज वाला फोटो पोस्ट किया है। साथ ही इसमें चियर्स फॉर रियल टैग लाइन का भी इस्तेमाल किया है, जिसमें कोक के संकेत मिलते हैं। इसके बाद आगे और टीजर सामने आ सकते हैं। कुछ दिन पहले ही टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने कोको कोला स्मार्टफोन का रेंडर्स ट्वीट किया था। और पढें: 16GB RAM, 512GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले Realme GT 7 Pro पर तगड़ी छूट, ऐसे पाएं 3000 से ज्यादा का Discount
Realme का यह स्मार्टफोन इस साल की पहली तिमाही यानी मार्क के आखिर तक लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड के साथ कोलाब्रेशन की बात नहीं कही है। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह Realme 10 4G का रिब्रांडेड वर्जन होगा। कोकोकोला वाले इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा देखने को मिलेगा। और पढें: 50MP कैमरा, 8GB RAM और 44W फास्ट चार्जिंग वाले Realme फोन को हर महीने 679 रुपये देकर लाएं घर, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा Offer
Realme 10 4G को पहले ही नवंबर में लॉन्च किया जा चुका है। इस मोबाइल में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है।
इस फोन में Mediatek Helio G99 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। यह स्मार्टफोन Realme UI 3.0 पर काम करता है, जो Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का और सेकेंडरी कैमरा 2MP डेप्थ कैमरा दिया है। डिस्प्ले पर लेफ्ट साइड पर पंच होल मिलेगा, जिसमें 16MP का कैमरा मिलता है।
रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 13999 रुपये हो सकती है, जिसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलेगी। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि कोकोकोला वाला यह फोन रियलमी 10 4जी से कितना होगा और इसकी कीमत में कितना बदलाव होगा।