
Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन को पिछले महीने 240W फास्ट चार्जिंग स्पीड के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, Realme GT 3 फोन को MWC 2023 इवेंट के दौरान ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। वहीं, अब कंपनी जल्द ही एक नया फोन लाने की तैयारी में है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी जल्द ही मार्केट में Realme GT Neo 5 का स्पेशल एडिशन यानी Realme GT Neo 5 SE लाने वाली है। यह फोन MIIT पर स्पॉट किया गया है। इससे पहले यह फोन 3C लिस्टिंग पर भी स्पॉट किया गया था।
techgoing की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Realme GT Neo 5 SE फोन चीन क Ministry of Industry and Information Technology (MIIT) साइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में भी यह फोन मॉडल नंबर RMX3700 के साथ स्पॉट हुआ है। इससे पहले 3C लिस्टिंग में भी फोन मॉडल नंबर RMX3700 के साथ लिस्ट किया गया था। लेटेस्ट लिस्टिंग से फोन के मॉडल नंबर और 5G सपोर्ट से जुड़ी ही जानकारी सामने आई है।
3C लिस्टिंग के जरिए फोन की चार्जिंग डिटेल्स सामने आ चुकी है। लिस्टिंग में जानकारी मिली थी कि यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।
पुरानी लीक में इस फोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। लीक के मुताबिक, रियलमी जीटी नियो 5 एसई फोन में 6.74 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 1 चिपसेट से लैस हो सकता है, जो कि अभी लॉन्च भी नहीं हुआ है।
फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो 64MP कैमरा सेटअप से लैस होगा। फोन में 5,500mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
वहीं, फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में होने की संभावना है। फिलहाल, मोबाइल फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग, फीचर या कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है।
रियलमी ने अपने इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। GT Neo 5 150W वाले वेरिएंट को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 256GB में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30,430 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः CNY 2,699 (लगभग 32,870 रुपये) और CNY 2,899 (लगभग 35,300 रुपये) में मिलेगा।
Realme GT Neo 5 के 240W वेरिएंट को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 16GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 38,966 रुपये) है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट CNY 3,499 (लगभग 42,600 रुपये) में मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language