comscore

Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ की भारत में इतनी होगी कीमत! 6 जनवरी को लॉन्च होंगे फोन

Realme 16 Pro Series की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज 6 जनवरी 2026 को दस्तक देगी। लॉन्च से पहले फोन की भारतीय कीमत ऑनलाइन लीक हो चुकी है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 31, 2025, 01:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 16 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो चुकी है। यह सीरीज 6 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होने वाली है। फ्लिपकार्ट पर सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जिसमें फोन के फीचर्स की जानकारी सामने आई है, जिसमें फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। लेटेस्ट लीक की मानें, तो कंपनी सीरीज के तहत दो फोन Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ को पेश करने वाली है। लीक में इन फोन की कीमत सामने आई है। फीचर्स की बात करें, तो Realme 16 Pro+ फोन 200MP कैमरा के साथ दस्तक देने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा ये फोन

Realme 16 Pro Series Price in India, Storage Variants (Expected)

टिप्सटर Paras Guglani (@passionategeekz) ने अपने X हैंडल पर Realme 16 Pro और Realme 16 Pro+ की भारतीय कीमत लीक की है। लीक के मुताबिक, फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी 33,999 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है। वहीं, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 36,999 रुपये होगी। फोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये होगी। news और पढें: Realme 16 Pro Series की ऑफिशियल लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स


Realme 16 Pro+ फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज को कंपनी 39,999 रुपये की कीमत में पेश कर सकती है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये हो सकती है। इस फोन का टॉप मॉडल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 44,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।

Realme 16 Pro series Specs

जैसे कि हमने बताया Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिसके जरिए फोन की लॉन्च डेट सामने आ चुकी है। यह सीरीज भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी Master Gold और Master Grey कलर ऑप्शन पेश करने वाली है।

इस सीरीज में शामिल Realme 16 Pro+ फोन को कंपनी 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश कर सकती है। वहीं, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर भी दिया जाने वाला है। वहीं, दूसरी ओर Realme 16 Pro 5G फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7300-Max 5G प्रोसेसर के साथ पेश करेगी। साथ ही कंपनी सीरीज में 7000mAh की बैटरी पेश करने वाली है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। यह फोन दमदार AI फीचर्स के साथ भी दस्तक देगा।