comscore

Realme 15 Series की लॉन्च डेट हुई लीक, बस इतनी होगी कीमत

Realme जल्द ही अपनी 15 सीरीज लॉन्च कर सकती है। लीक्स की माने तो इस सीरीज में शानदार फीचर्स और जबरदस्त डिजाइन मिलेगा वो भी कम कीमत में। आइए जानते हैं कब होगा ये फोन भारत में लॉन्च।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 20, 2025, 05:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme एक बार फिर अपने नए स्मार्टफोन्स लाने की तैयारी में है। लीक्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही अपनी नई Realme 15 सीरीज को कुछ देशों में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस सीरीज को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक में इसके बारे में कई बातें सामने आई हैं। news और पढें: Realme 15 और Realme 15 Pro फोन 7000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

कब लॉन्च होगा ये फोन?

टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव (@yabhishekhd) ने दावा किया है कि Realme 15 सीरीज जुलाई में लॉन्च हो सकती है। हालांकि उन्होंने किसी खास तारीख या मॉडल का नाम नहीं बताया। दूसरी ओर एक और टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने संकेत दिए हैं कि कंपनी एक साथ पूरी सीरीज लॉन्च नहीं करेगी, बल्कि शुरुआत में सिर्फ एक या दो मॉडल ही लॉन्च किए जा सकते हैं। news और पढें: Upcoming Mobile Phones in India: Realme 15 सीरीज से लेकर iQOO Z10R तक, भारत आ रहे ये फोन

Realme 15 Lite स्पेसिफिकेशन हुए लीक

Realme 15 Lite: इसका मतलब है कि Realme 15 Lite फोन भारत में RMX5000 मॉडल नंबर के साथ आएगा, जिससे इसकी पहचान की जा सकेगी। यह एक तरह का यूनिक ID होता है जो हर फोन को दिया जाता है।

कलर ऑप्शन: डार्क पर्पल, स्पीड ग्रीन और विक्टरी गोल्ड कलर

Realme 15 Pro के ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

Realme 15 Pro: Realme 15 Pro का मॉडल नंबर RMX5101 होगा।

कलर ऑप्शन: फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पर्पल, वेलवेट ग्रीन

Realme 15 5G की कीमत और फीचर्स

Realme 15 5G: Realme 15 Pro का मॉडल नंबर RMX5106 होगा।

कलर ऑप्शन: फ्लोइंग सिल्वर, सिल्क पिंक, वेलवेट ग्रीन

प्रोसेसर: कंपनी इस फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दे सकती है।

बैटरी: इस मॉडल में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 6300mAh की बड़ी बैटरी आ सकती है।

कैमरा: Realme 15 5G में 50MP का ट्रिपल कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

कीमत: लीक्स के अनुसार, इसकी कीमत ₹18000 से ₹20000 के बीच हो सकती है।