
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 08, 2025, 03:19 PM (IST)
Realme 15 Series
और पढें: Realme 15 और Realme 15 Pro फोन 7000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Realme ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि उसकी नई Realme 15 Series भारत में 24 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में दो मॉडल होंगे Realme 15 और Realme 15 Pro, यह सीरीज Realme 14 सीरीज की जगह लेगी। कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को अपने स्मार्टफोन्स का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। Realme 15 सीरीज में नए जमाने के AI फीचर्स, बेहतर कैमरा क्वालिटी और नया डिजाइन देखने को मिलेगा। यह फोन Flipkart और Realme की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। और पढें: Upcoming Mobile Phones in India: Realme 15 सीरीज से लेकर iQOO Z10R तक, भारत आ रहे ये फोन
Realme 15 सीरीज के डिजाइन की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ हल्का कर्व्ड पैनल होगा। इसके कैमरे का डिजाइन चौकोर (स्क्वायर) होगा, जिसमें दो बड़े कैमरा लेंस और एक छोटा तीसरा लेंस लगा होगा। तीसरे लेंस के ऊपर और नीचे ड्यूल LED फ्लैश दिए गए हैं। Realme 15 Pro को तीन खूबसूरत कलर्स Flowing Silver, Velvet Green और Silk Purple में पेश किया जाएगा। वहीं Realme 15 5G में सिल्वर, ग्रीन, वायलेट और पिंक जैसे कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। और पढें: Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, फोन में मिलेंगे कई टॉप क्लास AI फीचर्स
realme 15 Pro series details pic.twitter.com/hdQViYMuo0
— Mukul Sharma (@stufflistings) July 8, 2025
Realme 15 सीरीज में एक खास AI फीचर ‘AI Edit Genie’ मिलेगा, जिससे आप केवल वॉयस कमांड से अपने फोटोज को एडिट कर सकते हैं। यह फीचर फोटो एडिटिंग को आसान और प्रोफेशनल बना देगा। Realme 15 Pro के डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्रायएंगल शेप में दो कैमरे और एक LED फ्लैश है। फोन में सेंटर पंच-होल सेल्फी कैमरा और फ्लैट एज डिजाइन है। Realme 15 Pro के चार वेरिएंट होंगे 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB, इसकी कीमत लगभग ₹25,000 हो सकती है।
अगर आप एक ऐसा मिड-रेंज स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें प्रीमियम लुक, AI बेस्ड कैमरा फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस हो, तो Realme 15 सीरीज आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। खासकर Realme 15 Pro में बेहतर कैमरा, नई टेक्नोलॉजी और बड़ी रैम/स्टोरेज वैरायटी मिलने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी तक पूरी स्पेसिफिकेशन नहीं बताई है, लेकिन अगले कुछ दिनों में और जानकारी सामने आने की संभावना है। ऐसे में अगर आपको नया फोन लेना है, तो 24 जुलाई तक रुकना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है।