
Realme 14 5G को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस डिवाइस को अब टीज करना शुरू कर दिया गया है। इससे फोन की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। साथ ही, डिवाइस का पहला लुक देखने को मिला है। यही नहीं फोन में मिलने वाले फीचर्स का भी पता चला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की है।
रियलमी के आधिकारिक टीजर के अनुसार, Realme 14 5G का डिजाइन भारत में लॉन्च होने वाले Ralme P3 5G से मिलता-झुलता है। इसके बैक साइड में LED फ्लैश लाइट लगी है। इसमें 50MP का कैमरा भी मिलेगा। इसके लिए Free Fire, Mobile Legends: Bang Bang और Honor of Kings (HOK) के साथ साझेदारी भी की गई है। इससे संकेत मिल रहा है कि हैंडसेट को खासतौर पर गेमिंग के लिए तैयार किया गया है, लेकिन इस विषय में कंपनी की ओर से कुछ ज्यादा साफ नहीं किया गया है।
स्मार्टफोन के टीजर से पता चला है कि रियलमी 14 में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 3 चिप दी जाएगी। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो हैवी गेमिंग के दौरान 10.5 घंटे का बैटरी बैकअप देगी। इसके अलावा, टीजर से ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग फोन में 120Hz का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसको IP69 की रेटिंग मिलने की उम्मीद है।
Realme 14 Pro Lite 5G को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल में 6.7 इंच का OLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें Snapdragon 7s Gen 2 चिप, Adreno 710 GPU और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। घंटो वर्किंग के लिए मोबाइल में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5200mAh की बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language