18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

RBI का ऐलान- UPI Lite से कर सकेंगे 200 नहीं बल्कि 500 रुपये तक की पेमेंट, इंटरनेट की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान UPI और UPI Lite के नए फीचर्स का ऐलान किया। इनमें UPI Lite की पेमेंट लिमिट बढ़ना, NFC (Tap and Pay) ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा और AI वाली ‘Conversation Payments’ टेक्नोलॉजी शामिल है।

Published By: Manisha

Published: Aug 10, 2023, 05:15 PM IST

UPI

Story Highlights

  • UPI Lite के जरिए पहले 200 रुपये तक की होती थी पेमेंट
  • अब यूपीआई लाइट से 500 रुपये तक की पेमेंट कर सकेंगे यूजर्स
  • NFC (Tap and Pay) सपोर्ट का भी हुआ ऐलान

UPI Lite सर्विस को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। यह सर्विस यूजर्स को बिना यूपीआई पिन डाले छोटे पेमेंट करने की सुविधा प्रोवाइड करती है। हालांकि, अब-तक यूपीआई लाइट के जरिए केवल 200 रुपये तक का ट्रांसजेक्शन किया जा सकता था। वहीं, अब इसकी लिमिट बना दी गई है। इतना ही नहीं आज गुरुवार को Reserve Bank of India (RBI) ने UPI और UPI Lite के लिए कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है। यह नए फीचर्स डिजिटल पेमेंट प्रोसेस को पहले से ज्यादा आसान और सुविधाजनक बना देंगे।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान UPI और UPI Lite के नए फीचर्स का ऐलान किया। इनमें UPI Lite की पेमेंट लिमिट बढ़ना, NFC (Tap and Pay) ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा और AI वाली ‘Conversation Payments’ टेक्नोलॉजी शामिल है। आइए जानते हैं इन सभी नए फीचर्स की डिटेल्स।

UPI Lite Limit Raised

जैसे कि हमने बताया साल 2022 में लॉन्च हुई UPI Lite सर्विस के जरिए यूजर्स अब-तक केवल 200 रुपये तक का ही डिजिटल ट्रांसजेक्शन करने में सक्षम थे। हालांकि, अब यह लिमिट बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई ह। अब यूजर्स 500 रुपये तक की पेमेंट यूपीआई लाइट के जरिए कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती।

UPI Conversational Payments using AI

RBI यूपीआई में ‘Conversation Payments’ टेक्नोलॉजी लाने की प्लानिंग कर रही है। यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को AI के जरिए बात करके सेफ और सिक्योर पेमेंट करने की सुविधा प्रोवाइड करेगी। यह फीचर स्मार्चफोन और फीचर फोन दोनों ही डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इतना ही नहीं शक्तिकांत दास ने यह भी बताया कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकें, इसलिए इसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में पेश किया जाएगा। आगे चलकर इसमें अन्य भाषाओं को भी एड कर दिया जाएगा।

TRENDING NOW

NFC (Tap and Pay) offline payments on UPI Lite

RBI ने यूपीआई लाइट पेमेंट के लिए Near Field Communication (NFC) या कहें टैप-टू-पे सपोर्ट का भी ऐलान कर दिया है। यह सपोर्ट यूजर्स को ऐसी जगहों पर यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देता है, जहां इंटरनेट की समस्या होती है। यूपीआई लाइट से अब यूजर्स NFC का इस्तेमाल करके ऑफलाइन पेमेंट करने में सक्षम होंगे। इसके लिए यूजर्स को बस अपना फोन प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीन पर टैप करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language