Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 02, 2025, 01:59 PM (IST)
Ray-Ban Meta Gen 2 India launch
Ray-Ban और Meta की पार्टनरशिप में बनी नई Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses अब आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च हो गई हैं। पहले इसे सितंबर में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था, लेकिन भारत में इसकी एंट्री अब हुई है। ये स्मार्ट AI-पावर्ड ग्लासेस भारत में प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और Ray-Ban इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। कंपनी का कहना है कि नई ग्लासेस में कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस के मामले में पहले वाले मॉडल की तुलना में काफी बड़े अपग्रेड दिए गए हैं। इसके साथ ही नए कलर और फ्रेम ऑप्शन्स के कारण यूजर्स के पास और भी ज्यादा चॉइस उपलब्ध है।
Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses की कीमत भारत में 39,900 रुपये से शुरू होती है। कंपनी इन्हें तीन अलग-अलग स्टाइल में पेश कर रही है Headliner, Skyler और Wayfarer, इसके अलावा यूजर्स सीजनल कलर्स जैसे Shiny Cosmic Blue, Shiny Mystic Violet और Shiny Asteroid Grey में भी इन्हें खरीद सकते हैं। भारत में इसकी बिक्री 2 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और यह देशभर के ऑप्टिकल और आईवियर रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि भविष्य में यह प्रिस्क्रिप्शन, सन, पोलराइज्ड या Transitions लेंस ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध होंगी या नहीं।
इन स्मार्ट ग्लासेस का डिजाइन पहली पीढ़ी वाले मॉडल जैसा ही है, लेकिन कैमरा को काफी अपग्रेड किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो 3K रिजॉल्यूशन पर 30fps की दर से वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रेम के दोनों साइड दिए गए सर्कुलर कटआउट में कैमरा और LED इंडिकेटर मौजूद है, जो रिकॉर्डिंग के दौरान लाइट दिखाता है। फोटो कैप्चर क्वालिटी अभी भी 3024 x 4032 पिक्सल की है। कंपनी का कहना है कि आने वाले अपडेट्स में इन्हें स्लो-मोशन और हाइपरलैप्स मोड भी मिलेंगे। साथ ही Conversation Focus फीचर ओपन-ईयर स्पीकर्स की मदद से सामने वाले व्यक्ति की आवाज को स्पष्ट करता है, जिससे कॉलिंग और बातचीत काफी बेहतर हो जाती है।
Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी लाइफ बताई जा रही है। Meta के अनुसार ये ग्लासेस एक बार फुल चार्ज करके आठ घंटे तक चल सकती हैं, जो पहले मॉडल से काफी ज्यादा है। साथ ही इसमें मौजूद चार्जिंग केस अतिरिक्त 48 घंटे की बैटरी बैकअप देता है, जिससे लंबे समय तक बिना चिंता के इन्हें इस्तेमाल किया जा सकता है। पांच माइक्रोफोन सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे वॉइस और वीडियो कॉल में नॉइज कम होता है और क्वालिटी बेहतर मिलती है। इन सारे अपग्रेड्स के साथ Ray-Ban Meta Gen 2 Glasses भारत में प्रीमियम स्मार्ट ग्लासेस की कैटेगरी में एक खास ऑप्शन के रूप में सामने आया हैं।