comscore

Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में शुरू, पहली सेल में हजारों की छूट में खरीदने का मौका

Ray-Ban Meta Gen 1 Glasses की सेल भारत में आज से शुरू कर दी है। इस सेल के दौरान ग्लासेस को काफी सस्ते में खरीद सकेंगे। यहां जानें कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 21, 2025, 11:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Ray-Ban Meta Gen 1 ग्लासेस की सेल भारत में आज 21 नवंबर से शुरू हो गई है। पहली सेल के दौरान इन स्मार्ट ग्लासेस को आप तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे। इन स्मार्ट ग्लासेस को कंपनी ने मई महीने में लॉन्च किया था। वहीं, अब जाकर इनकी सेल Amazon व Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई है। फीचर्स की बात करें, तो इन स्मार्ट ग्लासेस में हिंदी भाषा का सपोर्ट मौजूद है। यूजर्स इन ग्लासेस से हिंदी भाषा में बातचीत कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन ग्लासेस में Celebrity AI Voice के रूप में दीपिका पादुकोण की आवाज का सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, सेल ऑफर और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Ray-Ban Meta Gen 1 Glasses Price in India Offer

कंपनी ने Ray-Ban Meta Gen 1 Glasses को मई में 29,900 रुपये में लॉन्च किया था। जैसे कि हमने बताया पहले इन ग्लासेस की सेल Ray-Ban.com पर ही उपलब्ध थी। अब इन्हें आप आज 21 नवंबर से Amazon व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। सेल के दौरान इन्हें आप अभी 22,920 रुपये में खरीद सकेंगे। यह ऑफर 1 दिसंबर तक उपलब्ध होगा।

Ray-Ban Meta Gen 1 Glasses Specs

Ray-Ban Meta Gen 1 Glasses के फीचर्स की बात करें, तो इनमें Restyle फीचर मिलता है। इस फीचर के जरिए आप ग्लासेस से ली तस्वीरों को रीस्टाइल कर सकते हैं, जिसके लिए आपको “Hey Meta, restyle this” जैसी कमांड देकर फोटो में लाइट व थीम आदि को बदल सकते हैं।

जैसे कि हमने बताय इन ग्लासेस में आपको हिंदी भाषा का भी सपोर्ट मिलने वाला है, जिसके जरिए आप Meta AI से हिंदी में बात कर सकेंगे। इसमें सेलिब्रिटी एआई वॉइस के तौर पर दीपिका पादुकोण की आवाज का सपोर्ट मिलता है। ग्लासेस में UPI Lite पेमेंट का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए 1000 रुपये की पेमेंट कर सकेंगे।