
Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 आज सोमवार को लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप-ग्रेड का प्रोसेसर है, जो कि कई ऑन-डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को सपोर्ट करता है। बता दें, यह पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Snapdragon 8 Gen 3 का ही किफायती ऑप्शन है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस प्रोसेसर को Honor, iQoo Redmi, Realme और Xiaomi ब्रांडेड स्मार्टफोन में पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं Qualcomm ने यह भी रिवील किया है कि इस प्रोसेसर के साथ दस्तक देने वाला पहला फोन मार्च के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Qualcomm कंपनी ने आज 18 मार्च 2024 को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का नया 4nm चिपसेट है। यह प्रोसेसर हाई-एंड जनरेटिव AI मॉडल्स को सपोर्ट करता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन Honor, iQoo Redmi, Realme और Xiaomi ब्रांडेड स्मार्टफोन में दिया जाएगा। इसके अलावा, इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन मार्च के अंत तक लॉन्च किया जाने वाला है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन के नाम और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
Snapdragon 8s Gen 3 के फीचर्स की बात करें, तो यह चिपसेट 4K और Quad-HD+ डिस्प्ले को सपोर्ट करेगा, जिसका रिफ्रेश रेट क्रमश: 60Hz से 144Hz तक का होगा। जैसे कि हमने बताया इस चिप को AI क्षमताओं के साथ पेश किया गया है। यह चिप 30 से ज्यादा large language models (LLMs) और large vision models (LVMs) को सपोर्ट करेगा, जिसमें Gemini Nano, Llama 2 और Baichuan-7B आदि शामिल होंगे। कंपनी का कहना है कि यह ऑन-डिवाइस जनरेटिव एआई असिस्टेंट लिखे हुए कॉन्टेंट, बोले हुए कमांड और इमेज प्रोम्पट से कॉन्टेंट जनरेट कर सकता है। इस चिप में एआई बेस्ड फेस डिटेक्शन सपोर्ट भी मौजूद है।
इसके अलावा, इस प्रोसेसर से लैस फोन से आप 200MP इमेज भी कैप्चर कर सकते हैं। इस चिप में ट्रिपल 18 bit ISP सेटअप दिया गया है। लो-लाइट वीडियो को कैप्चर करने के लिए इस चिप में Low Light Vision (LLV) टेक्नोलॉजी दी गई है। साथ ही चिप में Snapdragon X70 5G Modem-RF सिस्टम मिलता है। यह चिप mmWave और Sub-6 5G दोनो नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें आपको 5G व 4G के लिए डुअल सिम डुअल एक्टिव सपोर्ट भी मिलेगा। इसकी डाउनलोड स्पीड 5Gbps तक की है, जबकि अपलोड स्पीड 3.5Gbps तक की मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language