comscore

Qualcomm का सबसे तगड़ा प्रोसेसर लॉन्च, AI फीचर समेत 200MP कैमरा का सपोर्ट

Qualcomm ने अपने सबसे तगड़े प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 को लॉन्च किया है। यह प्रोसेसर पिछले साल आए Snapdragon 8 Gen 2 के मुकाबले 40 प्रतिशत बेहतर परफॉर्म करेगा। साथ ही, इसमें जेनरेटिव AI फीचर का सपोर्ट मिलेगा।

Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 25, 2023, 12:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Qualcomm ने Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लॉन्च किया है।
  • यह क्लालकॉम का अब तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर है।
  • यह जेनरेटिव AI फीचर वाला पहला मोबाइल प्लेटफॉर्म होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Qualcomm ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लॉन्च किया है। मंगलवार 24 अक्टूबर को आयोजित Snapdragon समिट में इस नए प्रोसेसर की घोषणा की है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Snapdragon 8 Gen 2 का अपग्रेड वेरिएंट होगा। इस प्रोसेसर की खास ये है कि यह पहला मोबाइल प्रोसेसर है, जो जेनरेटिव AI को सपोर्ट करता है। यह मल्टी मॉडल जेनरेटिव AI फीचर को सपोर्ट करता है। क्वालकॉम का कहना है कि इसकी NPU परफॉर्मेंस पिछले वर्जन के मुकाबले 98 प्रतिशत ज्यादा है और इसकी ओवरऑल परफॉर्मेंस 40 प्रतिशत ज्यादा है। news और पढें: इन स्मार्टफोन में मिलेगा Qualcomm का सबसे तगड़ा प्रोसेसर

Snapdragon 8 Gen 3 के फीचर्स

Qualcomm का यह प्रोसेसर अगले साल लॉन्च होने वाले प्रीमियम Android स्मार्टफोन्स के साथ-साथ दमदार गेमिंग स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल होगा। इस प्रोसेसर में 240fps गेमिंग डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसके साथ दिए जाने वाला ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत फास्ट परफॉर्मे करता है। इसके अलावा इस 5G रेडी चिप में Wi-Fi 7 और डुअल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है यानी आप एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट कर पाएंगे। news और पढें: इन Android स्मार्टफोन्स में मिलेगा सबसे पावरफुल प्रोसेसर, देखें लिस्ट

क्वालकॉम के नए प्रोसेसर की कैमरा कैपेबिलिटीज की बात करें तो इसमें AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर का इस्तेमाल किया गया है। यह वीडियो ऑब्जेक्ट इरेजर, नए जूम कैपेबिलिटीज, 200MP कैमरा सेंसर, मल्टीपल वीडियो कैप्चर, ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग, 2X और 4X जूम जैसे फीचर को सपोर्ट करेगा। इसमें डॉल्बी HDR, फोटो एक्सपेंशन फीचर, AI फोटो फिलअप्स भी मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह Wi-Fi 7 802.11be, 801.11ax, 802.11ac, 802.11a/b/g/n और ब्लूटूथ 5.4 को सपोर्ट करता है।

इन स्मार्टफोन्स में होगा यूज

Snapdragon 8 Gen 3 को iQOO 12, OnePlus 12, Xiaomi 14, Samsung Galaxy S24 Series, ASUS ROG 8 Series, Realme GT 6 Series, RedMagic, Sony, Vivo और ZTE के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया जा सकता है। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें Kyro CPU पर 3.3 GHz की प्रोसेसिंग स्पीड मिलेगा। यही नहीं, क्वालकॉम का यह प्रोसेसर एनर्जी एफिशिएंट है, जो फोन की बैटरी 30 प्रतिशत तक बचाती है।