18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लॉन्च, इन स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार SoC; देखें लिस्ट

Qualcomm Snapdragon 8 Elite को ऑफिशियल पेश कर दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह पिछले चिपसेट से बेहतर परफॉर्मेंस देगा। कई कंपनियां इस चिपसेट के साथ अपने स्मार्टफोन्स लाएंगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 22, 2024, 09:03 AM IST

Qualcomm Snapdragon 8 Elite

Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर आखिरकार लॉन्च हो गया है। क्वालकॉम का यह खास मोबाइल प्लेटफॉर्म CPU में 45% सुधार, GPU परफॉर्मेंस में 40% सुधार, पावर दक्षता में 44% सुधार और 45% फास्ट NPU का दावा करता है। Xiaomi, Realme से लेकर iQOO तक, कइ कंपनियों के स्मार्टफोन इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले हैं। कई कंपनियों ने यह कन्फर्म कर दिया है कि वे अपने अपकमिंग डिवाइस में इस चिप का यूज करेंगी। आइये, प्रोसेसर की डिटेल जानते हैं।

Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chip

पिछले चिपसेट की तुलना में, कंपनी ने इस चिपसेट में क्वालकॉम के दूसरे जनरेशन के कस्टम क्वालकॉम ओरियन CPU का यूज किया है, जिसमें 4.32 GHz तक की पीक CPU स्पीड है। यह सिंगल और मल्टी-थ्रेडेड बेंचमार्क में CPU के परफॉर्मेंस में 45% की वृद्धि और पिछले मॉडल की तुलना में 44% बेहतर पावर दक्षता देने का दावा करता है।

इसमें 4.32 GHz तक के 2x प्राइम कोर और 3.53 GHz तक के 6 x परफॉरमेंस कोर हैं। 5300 MHz पर सबसे तेज LPDDR5X मेमोरी है।

इसमें मोबाइल इंडस्ट्री का सबसे बड़ा शेयर्ड कैश है, जो बेहद तेज डेटा रिट्रीवल देता है। कंपनी ने कहा कि SoC कुल मिलाकर 27% तक बिजली की बचत का वादा करता है, जिससे गेमिंग का समय 2.5 घंटे तक बढ़ जाता है।

TRENDING NOW

इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा नया प्रोसेसर

  • Xiaomi 15 Series
  • Honor Magic7 Series
  • OnePlus 13
  • iQOO 13
  • Realme GT 7 Pro
  • ROG Phone 9
  • nubia Z70 Ultra
  • RedMagic 10 Pro

ASUS ने कन्फर्म कर दिया है कि 19 नवंबर को लॉन्च होने वाले उसके ROG Phone 9 में Snapdragon 8 Elite चिप का यूज किया जाएगा। चिप में मौजूद पावरफुल NPU के साथ यह गेमर्स के लिए एडवांस कूलिंग और एडवांस AI का दावा करता है। इसके अलावा, रियलमी ने भी नवंबर में लॉन्च होने वाले अपने फोन में यह प्रोसेसर कन्फर्म किया है। इसका मतलब है कि यूजर्स को अगले महीने लॉन्च होने वाले कई फोन्स में इस प्रोसेसर को यूज करने का मौका मिलेगा। यह यूजर्स को जबरदस्त एक्सपीरियंस दोगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language