
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 26, 2025, 04:41 PM (IST)
Snapdragon 8 Elite 2
क्वालकॉम और सैमसंग की पार्टनरशिप अब एक नए स्तर पर पहुंचने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्वालकॉम अपने नए फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 को दो अलग-अलग वर्जन में पेश करेगा। इन दो वर्जनों में से एक बेसिक वर्जन होगा, जिसे दुनिया भर के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं दूसरा वर्जन खासतौर पर सैमसंग के लिए होगा, जिसे ‘Kaanapali S’ नाम दिया गया है। ‘Kaanapali’ नाम हवाई के एक रिजॉर्ट से लिया गया है, जिसका मतलब “the divided hill” होता है, जो इस चिप के दो वर्जन को भी दर्शाता है।
Snapdragon 8 Elite 2 के बेसिक वर्जन को TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी से बनाया जाएगा, जो क्वालकॉम पहले से अपने फ्लैगशिप चिप्स के लिए इस्तेमाल करता आ रहा है। इस वर्जन में बेसिक अपग्रेड्स और बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, लेकिन इसमें किसी खास ब्रांड के लिए कोई अलग कॉन्फिगरेशन नहीं होगा। यह चिप अगले साल आने वाले कई टॉप स्मार्टफोन्स में दिखाई दे सकती है।
खास बात यह है कि ‘Kaanapali S’ नाम वाला दूसरा वर्जन सिर्फ सैमसंग के लिए तैयार किया जाएगा और इसे पहली बार सैमसंग खुद अपनी फाउंड्री में बनाएगा। यह चिप Samsung Electronics Foundry की 2nm टेक्नोलॉजी से बनेगी, जो अब तक की सबसे एडवांस्ड नैनोमीटर प्रोसेस है। इससे न केवल बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी बल्कि बैटरी सेविंग, हीट कंट्रोल और सैमसंग की One UI के साथ इंटीग्रेशन भी बेहतर होगा। उम्मीद है कि Galaxy S26 सीरीज में यही स्पेशल वर्जन देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि TSMC की बढ़ती कीमतों के कारण अब कई कंपनियां सैमसंग की 2nm फाउंड्री को ऑप्शन के तौर पर देख रही हैं। इससे Samsung Foundry को बड़ा फायदा हो सकता है। साथ ही Qualcomm और Samsung मिलकर एक और प्रोजेक्ट ‘Trailblazer’ पर भी काम कर रहे हैं, लेकिन यह मोबाइल चिप्स से अलग किसी अन्य सेगमेंट के लिए है। कुल मिलाकर Samsung और Qualcomm की यह नई पार्टनरशिप अगले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट को एक नया मोड़ दे सकती है।