
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 01, 2025, 08:55 PM (IST)
PS5 Digital Edition India Price
अगर आप PS5 खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। Sony ने आखिरकार भारत में अपने PS5 Digital Edition की कीमत बढ़ा दी है। अब इस कंसोल की नई कीमत ₹49,990 हो गई है, जो पहले ₹44,990 थी। यानी इसमें ₹5000 का इजाफा किया गया है। यह बदलाव खासतौर पर सिर्फ PS5 Digital Edition स्लिम वर्जन में देखने को मिला है। Disc Edition की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वह अब भी ₹54,990 में उपलब्ध है।
दिलचस्प बात यह है कि PS5 Digital Edition का Fortnite Bundle अब भी पुराने दाम ₹44,990 में ही उपलब्ध है। यह कीमत Sony के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर ShopAtSC वेबसाइट पर देखी गई है। फिलहाल Flipkart, Amazon और दूसरे थर्ड पार्टी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर अभी नई कीमतें अपडेट नहीं हुई हैं। इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा Sony इंडिया की ओर से नहीं की गई है, लेकिन टेक वेबसाइट्स ने पुष्टि के लिए कंपनी से संपर्क किया है।
इससे पहले अप्रैल 2025 में Sony ने यूके, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे कई बड़े बाजारों में PS5 Digital Edition की कीमतें बढ़ाई थीं। कंपनी ने इसका कारण “चुनौतीपूर्ण आर्थिक माहौल” बताया था। भारत में यह बढ़ोतरी थोड़ी देर से हुई, लेकिन अब यहां भी यूजर्स को PS5 डिजिटल वर्जन के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा। वहीं PS5 से जुड़ी एक्सेसरीज जैसे DualSense कंट्रोलर और Pulse 3D हेडसेट की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
गेमिंग इंडस्ट्री में केवल Sony ही नहीं, बल्कि Microsoft ने भी मई 2025 में अपने Xbox Series S/X कंसोल्स और एक्सेसरीज की कीमतें बढ़ा दी थीं। साथ ही कुछ फर्स्ट पार्टी गेम्स की कीमत अब $80 (लगभग ₹6,700) हो गई है। कंपनियों का कहना है कि महंगाई, टैक्स और बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग लागत के चलते ये निर्णय लेना पड़ा। Sony ने भी अपने quarterly रिपोर्ट में बताया कि वित्तीय वर्ष 2024 में उसने 18.5 मिलियन PS5 यूनिट्स बेचे, जो पिछले साल के 20.8 मिलियन यूनिट्स से कम है। अगर आप PS5 Digital Edition खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको अब पहले से ₹5,000 ज्यादा चुकाने होंगे। हालांकि Fortnite बंडल जैसे कुछ ऑप्शन अभी भी पुराने दाम पर मिल रहे हैं, लेकिन ये कब तक उपलब्ध रहेंगे, कहा नहीं जा सकता। इसलिए खरीदारी से पहले ऑफिशियल सोर्स से जानकारी जरूर लें।