Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 05, 2026, 01:10 PM (IST)
अगर आप बड़ी स्क्रीन पर मूवी व शो देखना पसंद करते हैं, लेकिन बड़ी स्क्रीन का टीवी खरीदना आपके बजट से बाहर जा रहा है तो Portronics ने आपकी इस परेशानी को आसान बना दिया है। Portronics ने भारतीय मार्केट में अपना नया प्रोजेक्टर लॉन्च किया है, जिसके जरिए आपको सिनेमाघर जैसी स्क्रीन का मजा घर पर मिल जाता है। यह Portronics Beem 560 1080p Smart LED Android projector है, जो कि आपको 100 इंच प्रोजेक्शन प्रोवाइड करता है। इसमें एडजस्टेबल Tilt-Angle डिजाइन मिलता है, जिसके जरिए इसे टेबल या कहीं पर भी रखकर अच्छे से एडजस्ट किया जा सकता है। यह डिवाइस बिल्ट इन Android OS पर काम करता है, जिसमें आपको कई ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता व फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Karaoke माइक के साथ Portronics ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें दाम
कंपनी ने Portronics Beem 560 1080p Smart LED Android projector को 14,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। इस प्रोजेक्टर को आप Portronics की वेबसाइट व Amazon के जरिए खरीद सकते हैं। और पढें: OMG! आ गया Cute सा दिखने वाला माउस, इतनी है कीमत
Get your popcorn and put the lights dim, this weekend calls for a night in!
Shop Now: https://t.co/iDQLBO7qy0#Beem560 #projector pic.twitter.com/Znqw1zZLrS
— Portronics (@Portronics) January 3, 2026
फीचर्स की बात करें, तो Portronics Beem 560 1080p Smart LED Android projector में 5300-lumen LED लाइट सोर्स मिलता है, जो कि 1080p Full-HD यानी 1920 × 1080 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। जैसे कि हमने बताया यह प्रोजेक्टर यूजर को 100 इंच साइज का प्रोजेक्शन प्रोवाइड करता है।
Yours truly is now Netflix Certified!
Enjoy the best of shows, movies and more in 5300 Lumens clarity!Shop Now: https://t.co/iDQLBO6SIs#projectors #projector #NetflixProjector pic.twitter.com/nH5X5uUF8q
— Portronics (@Portronics) January 2, 2026
इसके अलावा, यह प्रोजेक्टर Android OS के साथ आता है, जिसके जरिए आपको कई ओटीटी ऐप्स जैसे Netflix, YouTube व Prime Video आदि का एक्सेस मिलता है। इसमें वायरलेस Screen Mirroring का सपोर्ट भी मौजूद है, जिसके जरिए आप अपने फोन, टैबलेट व लैपटॉप के कॉन्टेंट को दीवार पर देख सकते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इस प्रोजेक्टर में dual-band Wi-Fi, Bluetooth, USB, HDMI और AUX सपोर्ट मौजूद है। ऑडियो के लिए इसमें बिल्ट-इन 3W स्पीकर दिया गया है। साथ ही एक्सटर्नल स्पीकर सपोर्ट के लिए इसमें Bluetooth भी दिया गया है। इस प्रोजेक्टर को आप अपने बेडरूम व लिविंग रूम आदि में लगाकर देख सकते हैं।