comscore

Poco F7 और X7 यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस महीने आ रहा है HyperOS 3 अपडेट

Poco यूजर्स के लिए इस महीने बड़ी खुशखबरी आई है। कंपनी ने HyperOS 3 अपडेट का ग्लोबल रोलआउट शुरू कर दिया है, जो Android 16 पर आधारित है। Poco F7 और X7 सीरीज को नवंबर में यह अपडेट मिलेगा। इसमें नए फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस और स्मार्ट AI टूल्स शामिल हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 27, 2025, 08:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Poco ने अपने यूजर्स के लिए इस महीने एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर HyperOS 3 अपडेट का ग्लोबल रोलआउट शेड्यूल जारी कर दिया है, जो Android 16 पर आधारित है। Poco F7 सीरीज और Poco X7 लाइनअप को ये अपडेट नवंबर में मिलने वाला है, जबकि Poco की M और C सीरीज को दिसंबर तक यह अपडेट मिल जाएगा। Poco ने हाल ही में Poco F8 सीरीज लॉन्च की थी, जिसके बाद यह अपडेट ब्रांड के बाकी डिवाइसेज में भी तेजी से रोलआउट किया जा रहा है। HyperOS 3 को सबसे पहले Xiaomi 17 सीरीज के साथ पेश किया गया था और अब इसे बड़े पैमाने पर Poco यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।

HyperOS 3 अपडेट का ट्रांजिशन होगा बेहद स्मूद

Poco का कहना है कि वे इस बात का विशेष ध्यान रख रहे हैं कि Android 16 पर अपग्रेड करने वाले यूजर्स को किसी तरह की दिक्कत न हो। Poco F7 Ultra, F7 Pro, F7, Poco X7 Pro Iron Man Edition, Poco X7 Pro और Poco X7 जैसे फेमस मॉडल्स को नवंबर में यह अपडेट मिल जाएगा। इसके बाद दिसंबर में Poco F6 सीरीज, Poco M7, Poco M6 Pro और Poco C75 जैसे बजट और मिड-रेंज डिवाइसेज के लिए रोलआउट शुरू होगा। कंपनी ने इसे अब तक के सबसे तेज सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट में से एक बताया है, जिससे पता चलता है कि Poco इस बार अपने यूजर्स को बेहतर और समय पर सॉफ्टवेयर अनुभव देना चाहता है।

HyperOS 3 में नया HyperIsland फीचर क्या है और यह कैसे काम करता है?

HyperOS 3 में कई बड़े बदलाव और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनसे फोन का यूज और भी आसान और स्मार्ट बनने वाला है। इस अपडेट की सबसे खास चीज है HyperIsland एक नया पिल-शेप नोटिफिकेशन पैनल, जो एप्पल के Dynamic Island जैसा दिखता है। इसके जरिए यूजर्स को लाइव नोटिफिकेशन्स, फास्ट अलर्ट्स और रियल-टाइम अपडेट्स मिलते रहेंगे। वहीं ऐप्स और सिस्टम इंटरफेस को भी पहले से ज्यादा स्मूद और रिस्पॉन्सिव बनाया गया है। Poco का कहना है कि HyperOS 3 का उद्देश्य सिर्फ विजुअल अपग्रेड नहीं, बल्कि पूरी सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर और स्थिर बनाना है।

HyperOS 3 में कौन-कौन से AI फीचर्स मिलेंगे?

HyperOS 3 में AI Writing Suite दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने टेक्स्ट का टोन, स्टाइल या फॉर्मेट बदल सकते हैं। DeepThink मोड कंटेंट को और स्मार्ट तरीके से समझकर बेहतर सुझाव देता है। AI Speech Recognition अब पहले से ज्यादा साफ आवाज में रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन और ऑटो समरी जनरेट करता है। इसके अलावा AI Dynamic Wallpapers और AI Cinematic Lock Screen जैसे फीचर्स यूजर्स को अपनी स्टैटिक फोटो को एनिमेटेड और शानदार विजुअल्स में बदलने की सुविधा देते हैं।