
इस साल की शुरुआत से POCO का अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F5 Pro अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुा है। इस डिवाइस के लगभग सभी फीचर सामने आ चुके हैं। इसकी कीमत भी लीक हो चुकी है। अब पोको एफ 5 प्रो को थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
91मोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, POCO F5 Pro स्मार्टफोन एनबीटीसी साइट पर 23013PC75G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। इससे संकेत मिल रहा है कि फोन जल्द ग्लोबल मार्केट में दस्तक देगा। हालांकि, लिस्टिंग से अगामी हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट का पता नहीं चला है।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 6.67 इंच और रेजलूशन 2K होगा। पावर के लिए फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट दी जा सकती है।
इसके अलावा, हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 64MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो लेंस होगा। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।
POCO F5 Pro स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। साथ ही, हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में डुअल सिम, ऑडियो जैक, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए सकते हैं।
पोको ने अभी तक एफ 5 प्रो की लॉन्चिंग या फिर कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस हैंडसेट की कीमत 30 हजार से कम होगी और इसे कई स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें कि पोको ने इस साल फरवरी में Poco C55 को भारत में पेश किया था, जिसकी कीमत बजट सेगमेंट में रखी गई है। फीचर पर नजर डालें, तो यह मोबाइल लेटेस्ट Android 13 पर काम करता है। इसमें 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले और MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है। साथ ही, फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है।
शानदार तस्वीर क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 27 घंटे तक काम करती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language