Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 28, 2023, 05:16 PM (IST)
पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F5 और POCO F5 Pro 5G अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाले हैं। हाल ही में इन दोनों अगामी मोबाइल फोन्स के स्पेसिफिकेशन लीक हुए थे। अब F5 सीरीज के बेस मॉडल यानी पोको एफ 5 की कीमत सामने आई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं… और पढें: Poco F5 5G की पहली सेल आज, इसमें है 5000mAh की बैटरी और 64MP कैमरा, जानें कीमत
टिप्सटर अभिषेक यादव के मुताबिक, POCO F5 5G स्मार्टफोन की भारत में कीमत 30 हजार रुपये से कम होगी। इस डिवाइस को डिस्काउंट ऑफर के साथ 26,000 रुपये के आसपास खरीदा जा सकेगा। हालांकि, टिप्सटर ने फोन के स्टोरेज या कलर वेरिएंट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। और पढें: Poco F5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन लीक, 9 मई को होगा लॉन्च
Poco F5 5G will be priced under ₹30,000 INR in India.
After Applying offers around ₹26,000#Xiaomi #Poco #POCOF5 pic.twitter.com/y81HjoniV7और पढें: 64MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग के साथ आ रहा POCO का धाकड़ फोन!
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 28, 2023
कंपनी के अनुसार, POCO F5 सीरीज 9 मई को भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। इस लाइनअप के लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।
पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो POCO F5 5G डिवाइस में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही, पावर के लिए फोन में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है।
शानदार फोटो खींचने के लिए अपकमिंग मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें पहला और मेन सेंसर 64MP का होगा। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का टेलीफोटो और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
यह मोबाइल 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं।
अब सीरीज के टॉप मॉडल POCO F5 Pro 5G की बात करें, तो इसमें एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें पावर के लिए Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। हालांकि, फ्रंट कैमरा की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वहीं, इस हैंडसेट की कीमत 35 से 40 हजार के बीच रखी जाने की उम्मीद है।