Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 04, 2025, 04:52 PM (IST)
PhonePe Protect Tool: डिजिटल भारत मुहीम के तहत जितनी तेजी से भारत में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा बढ़ी है, उतनी ही तेजी से ऑनलाइन स्कैम के मामले भी बढ़े हैं। आए दिन ऑनलाइन स्कैम से जुड़े नए-नए मामले सामने आते रहते है। इसी तरह के स्कैम पर रोक लगाने के लिए PhonePe अपने यूजर्स के लिए खास फीचर लेकर आ गया है। इसका नाम ‘PhonePe Protect’ टूल है। यह टूल ऐसे नंबर पर की जाने वाली ऑनलाइन पेमेंट को ब्लॉक करेगा, जिन्हें भरतीय सरकार द्वारा फ्रॉड नंबर की लिस्ट में डाला गया है। इस तरह से अनजाने में होने वाला फ्रॉ ट्रांजेक्शन्स रूक जाएगा और आपका बैंक अकाउंट खाली होने से बच जाएगा। आइए जानते हैं इस टूल से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: UPI Mapper: NPCI का नया नियम कैसे बना PhonePe, Google Pay और Paytm के लिए मुसीबत, यूजर्स भी परेशान
PhonePe ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए नए ‘PhonePe Protect’ टूल की जानकारी दी है। यह टूल फ्रॉड से पहले यूजर को फ्रॉड नंबर से सावधान करेगा। यह टूल DoT (Department of Telecommunication) के Financial Fraud Risk Indicator (FRI) का इस्तेमाल करके ऑटोमैटिकली उन ट्रांसजेक्शन को ब्लॉक करेगा, जो कि पहले से ही फ्रॉड लिस्ट में शामिल है। फोनपे का यह टूल यूजर्स को रियलटाइम में फ्रॉड से बचाएगा। और पढें: PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी! आ गया UPI Circle फीचर, ऐसे कर सकेंगे दूसरों के लिए पेमेंट
Stop fraud before it starts! 🛡️
और पढें: PhonePe का UPI PIN कैसे बदलें? जानें आसान तरीका
Introducing PhonePe Protect by @PhonePe! This new feature uses the DoT’s Financial Fraud Risk Indicator (FRI) to automatically block transactions to highly suspicious numbers and warn you of risks in real-time.
Pay safe, every time.
Details:…
— PhonePe (@PhonePe) November 3, 2025
जैसे ही आप ऐसे किसी नंबर पर पेमेंट करेंगे, वैसे ही आपके सामने ‘Very High Risk’ का लेबल दिखेगा और वो पेमेंट अपने आप कैंसिल हो जाएगी। इसके अलावा, ‘Medium Risk’ वाले नंबर पर आपको वॉर्निंग का लेवल दिखेगा, लेकिन आप अगर पेमेंट जारी रखना चाहते हैं तो आप पेमेंट पूरी कर सकते हैं। आपको बता दें, PhonePe पहली ऐसी कंपनी है, जो कि DoT के खास फीचर को अपने ऐप में इस्तेमाल कर रहे हैं।
PhonePe Protect फीचर अचानक से अनजान नंबर पर होने वाले गलत ट्रांजेक्शन वाली घटनाओं को रोकता है। अगर आपको भी ऑनलाइन पेमेंट करने में डर लगता है, तो आप फोनपे के इस खास फीचर को एक्सेस कर सकते हैं।