भारत में लॉन्च हुआ Perplexity का Comet ब्राउजर, Windows और Mac यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल

भारत में लॉन्च हो गया है Perplexity का नया AI ब्राउजर Comet, यह ब्राउजर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो इंटरनेट पर काम, रिसर्च या प्रोफेशनल यूज करते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 22, 2025, 07:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Perplexity ने अपना नया AI ब्राउजर Comet भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ब्राउजर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो इंटरनेट पर काम, रिसर्च या प्रोफेशनल यूज करते हैं। कंपनी के CEO अरविंद श्रीनिवास ने बताया कि Comet अब भारत में Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। फिलहाल यह ब्राउजर Windows और Mac कंप्यूटर पर ही चल सकता है। Android फोन के लिए इसे Google Play Store पर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। अभी इसकी सटीक लॉन्च डेट Google Play Store और Apple App Store पर नहीं आई है।

Comet Assistant क्या है और यह कैसे मदद करता है?

Comet ब्राउजर का सबसे खास हिस्सा है इसका Comet Assistant, यह एक AI फीचर है जो आपके कई काम आसान बना देता है। यह आपके खुले हुए टैब्स को संभाल सकता है, ईमेल और कैलेंडर के इवेंट्स का समरी बना सकता है और वेब पर जरूरी जानकारी ढूंढने में मदद करता है। आसान शब्दों में कहें तो यह आपके लिए एक डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करता है, जो रोजमर्रा के इंटरनेट कामों को जल्दी और आसान बना देता है। इससे आपका समय बचता है और काम जल्दी पूरा होता है।

Comet ब्राउजर बाकी ब्राउजरों से कैसे अलग है?

Comet को बाकी ब्राउजरों से अलग बनाने वाला एक और फीचर इसका वर्कस्पेस इंटरफेस है। पुराने ब्राउजरों जैसे Google Chrome और Microsoft Edge में टैब्स का इस्तेमाल होता है, लेकिन Comet में सभी जरूरी जानकारी एक जगह पर दिखाई देती है। इसके अलावा AI ब्राउजर यह भी ट्रैक करता है कि आपने क्या पढ़ा है, किस पर काम कर रहे हैं और क्या देख रहे हैं। इसके आधार पर यह यूजर्स को संबंधित और जरूरी जानकारी सुझाता है। यह फीचर रिसर्च, पढ़ाई और ऑफिस वर्क के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।

AI साइडबार कैसे बनाता है काम और आसान?

Perplexity ने यह भी बताया कि AI साइडबार भी एक एजेंट की तरह काम करता है। यूजर्स AI असिस्टेंट को टेक्स्ट के जरिए निर्देश देकर किसी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं, मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं या किसी वेब पेज को ईमेल में बदलकर भेज सकते हैं। कंपनी का इरादा है कि आने वाले दिनों में ब्राउजर की एफिशिएंसी और भी बढ़ाई जाएगी। Comet ब्राउजर उन लोगों के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है जो इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताते हैं और चाहते हैं कि उनका काम तेज और स्मार्ट तरीके से हो।