comscore

Paytm UPI Lite से करें सुपरफास्ट पेमेंट, बिना PIN डाले हो जाएगा काम

UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है, जो रीयल-टाइम बैंक-टू-बैंक मनी ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 16, 2023, 03:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक UPI Lite लॉन्च करने वाला पहला पेमेंट बैंक है।
  • यूजर पेटीएम के जरिए सिर्फ एक क्लिक के साथ 200 रुपये तक का फास्ट ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
  • यूजर अपने UPI Lite वॉलेट में दिन में दो बार 2,000 रुपये तक जोड़ सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

पॉपुलर पेमेंट ऐप Paytm ने UPI Lite नाम से एक नया फीचर्स पेश किया है। यह यूजर्स के लिए हर बार पिन एंटर किए बिना कम कीमत वाले ट्रांजेक्शन को आसान बनाता है। मौजूदा सेटअप यूजर्स को पेमेंट करने से पहले अपना UPI पेमेंट एंटर करने की सुविधा देता है। पेमेंट करने से पहले यूजर्स के पास अपने वॉलेट में पैसे जोड़ने का ऑप्शन भी होता है। news और पढें: Oakley Meta HSTN: 1 दिसंबर को लॉन्च होगा AI चशमा, UPI पेमेंट के साथ-साथ कर सकेंगे हिंदी में बात

UPI Lite यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा। खासकर उन स्थितियों में जहां तेज कार्रवाई की जरूरत होती है। यूजर पेटीएम के जरिए सिर्फ एक क्लिक के साथ 200 रुपये तक का फास्ट ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। पेटीएम ने स्टेटमेंट में कहा कि वो अपने UPI Lite वॉलेट में दिन में दो बार 2,000 रुपये तक जोड़ सकते हैं। news और पढें: Google ने Pixel फोन के लिए पेश किया खास AI फीचर, अब स्कैम कॉल्स का तुरंत चलेगा पता

UPI Lite को NPCI ने किया डिजाइन

UPI Lite को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिजाइन किया था। वहीं इंडियन रिजर्व बैंक द्वारा सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। यह कई बैंक लेनदेन में बाधा डाले बिना कई कम कीमत के ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। उम्मीद है कि इस फीचर से और अधिक लोगों को डिजिटल पेमेंट की आदत डालने में मदद मिलेगी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक UPI सिस्टम में सबसे बड़ा अधिग्रहण करने वाला और लाभार्थी बैंक है। साथ ही यह UPI Lite लॉन्च करने वाला पहला पेमेंट बैंक है। news और पढें: Paytm App में हुआ बड़ा बदलाव, अब मिलेगा नया डिजाइन, AI फीचर्स और गोल्ड रिवार्ड्स

यूजर सुपरफास्ट तरीके से कर सकते हैं UPI Payment

UPI Lite के साथ, यूजर बड़ी संख्या में कम कीमत की UPI पेमेंट सुपरफास्ट तरीके से कर सकते हैं। ये ट्रांजेक्शन केवल पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन में दिखाई देंगे न कि बैंक पासबुक में। कुल मिलाकर, UPI Lite हर बार पिन एंटर किए बिना डिजिटल लेनदेन करने का एक सुविधाजनक और एररलेस तरीका है। इससे Digital Payment को देशभर के लोगों के लिए और भी अधिक सुलभ होने की उम्मीद है, खासकर उन लोगों के लिए जो डिजिटल पेमेंट के लिए नए हैं।