
OPPO Reno 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च होगी। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro को लॉन्च कर सकती है। इन स्मार्टफोन्स की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। लॉन्च से पहले अब फोन की कीमतें ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक के मुताबिक, ये स्मार्टफोन्स दो वेरिएंट्स में दस्तक देंगे। स्टैंडर्ड मॉडल में 8GB तक RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है। वहीं, प्रो मॉडल 12GB तक RAM व 512GB तक की स्टोरेज मौजूद हो सकती है।
टिप्सटर AN Leaks ने अपने X हैंडल पर OPPO Reno 13 सीरीज की भारतीय कीमतें ऑनलाइन लीक कर दी है। लीक के मुताबिक, ओप्पो रेनो 13 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,999 रुपये होगी। वहीं, इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज 39,999 रुपये की कीमत में दस्तक देगा। OPPO Reno 13 Pro की बात करें, तो इस फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये होगी। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 54,999 रुपये में दस्तक देगा।
🔥 Exclusive: OPPO Reno 13 series Prices for India 🇮🇳 💸
Reno 13 Pro 12/512: 54,999 Rs. 💸
Reno 13 Pro 12/256: 49,999 Rs. 💸Reno 13 8/128: 37,999 Rs. 💸
Reno 13 8/256: 39,999 Rs. 💸#OppoReno13#OppoReno13Pro#OPPOReno13Series#OppoReno13Price#OppoReno13ProPrice— AN Leaks (@LeaksAn1) January 4, 2025
जैसे कि हमने बताया ओप्पो रेनो 13 सीरीज भारत में 9 जनवरी को लॉन्च होगी। यह लॉन्च इवेंट शाम 5 बजे लाइव होगा। इसके अलावा, फोन को OPPO India और Flipkart वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में कई AI फीचर्स मौजूद होंगे। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी। प्रो मॉडल में फोटोग्राफी के लिए 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलेगा, जिसमें 120x तक डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी। फोन की बैटरी 5800mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language