Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 20, 2024, 04:41 PM (IST)
Oppo Reno 12 Pro इस महीने लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी हैं। इसकी कीमत सामने आ चुकी है। अब मोबाइल फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर देखा गया है, जहां से इस हैंडसेट के फीचर्स की जानकारी मिली है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को इस साल लॉन्च हुए Oppo Reno 11 Pro के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। इसका मुकाबला Vivo, Samsung, और Xiaomi जैसी कंपनियों के डिवाइस से होगा। और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले OPPO Reno 12 Pro 5G पर 15000 का Discount, Flipkart का Offer
GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Oppo Reno 12 Pro फोन टीना सर्टिफिकेशन साइट पर मौजूद है। इसकी लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा। और पढें: 24GB RAM, 512GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले OPPO Reno 12 Pro 5G पर तगड़ा Discount, Flipkart की बंपर डील
ओप्पो रेनो 12 प्रो के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें दो 50MP के लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी भी मिलने की उम्मीद है, जो 80W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 14 (Android 14) पर काम करेगा।
ओप्पो के अनुसार, ओप्पो रेनो 12 प्रो को 23 मई 2024 को चीन में लॉन्च किया जाएगा। लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो जून के अंत या फिर जुलाई की शुरुआत में रेनो 12 सीरीज को भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
ओप्पो रेनो 11 प्रो 5जी एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2412×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें MediaTek Dimensity 8200 चिप और Mali G610 जीपीयू दिया गया है।
रेनो 11 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
ओप्पो रेनो 11 प्रो में 4440mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।