Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 15, 2023, 08:48 PM (IST)
स्मार्टफोन ब्रांड OPPO इस समय यूरोपीय बाजार में चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। कंपनी के स्मार्टफोन्स की बिक्री जर्मनी में करीब एक साल से रुकी हुई है। अब ओप्पो ने अपनी जर्मन ऑफिशियल वेबसाइट से सभी प्रोडक्ट को हटा दिया है। हालांकि, वेबसाइट के होमपेज पर FAQ के साथ UEFA Champions League का बैनर दिखाई दे रहा है। यह विज्ञपान साइट पर इसलिए लिस्टेड है, क्योंकि कंपनी ने कुछ समय पहले UEFA के साथ हाथ मिलाया था। और पढें: 7000mAh बैटरी वाले Oppo A6 5G को 633 हर महीने देकर लाएं घर, Amazon की सुनहरी Deal
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो दुनिया के दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है। कंपनी ने जर्मन वेबसाइट से अपने सभी प्रोडक्ट्स को हटा दिया है। इससे अब संकेत मिल रहा है कि कंपनी जल्द यहां से अपना कारोबार समेट सकती है। साथ ही, कंपनी फ्रांस से भी हटने की योजना बना रही है। हालांकि, ओप्पो ने अभी तक यूरोप से कारोबार समेटने को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। और पढें: OPPO Reno15 Pro Mini 5G पर 5999 का तगड़ा Discount, सस्ते में आपका होगा 200MP कैमरे वाला फोन
बता दें कि इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स आई थी, जिनमें ओप्पो और वनप्लस (Oneplus) के यूरोपीय मार्केट से हटने की खबर मिली थी, लेकिन कुछ दिन बाद वनप्लस ने इन खबरों को सिरे से खारीज कर दिया था।
ओप्पो ने हाल ही में OPPO F23 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इस हैंडसेट की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है, लेकिन कंपनी ने अभी तक सेल की तारीख का ऐलान नहीं किया है। फीचर पर नजर डालें, तो नए मोबाइल फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। डिवाइस में Snapdragon 695 चिपसेट और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे यूजर 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
शानदार फोटो खींचने के लिए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का मेन लेंस और दो 2MP के अन्य सेंसर दिए गए हैं। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, ओप्पो के नए फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है।
वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से नए मोबाइल फोन में 5G, डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।