comscore

सिर्फ 13,999 रुपए में लॉन्च हुआ OPPO का दमदार 11 इंच का टैबलेट, कम कीमत में मिलेंगे भर-भर के फीचर्स

अगर आप कम दाम में एक बड़ा और दमदार टैबलेट लेना चाहते हैं, तो OPPO Pad SE आपके लिए परफेक्ट है। सिर्फ ₹13,999 की कीमत में 11 इंच की बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ यह टैबलेट स्टूडेंट्स और एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए शानदार डील है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 03, 2025, 03:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: OPPO Pad SE की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Reno 14 सीरीज के साथ होगी धांसू एंट्री

अगर आप एक बड़ा स्क्रीन वाला दमदार टैबलेट ढूंढ रहे हैं, तो OPPO का नया OPPO Pad SE आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैशानदार डिस्प्ले, लंबी चलने वाली बैटरी और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ यह टैबलेट बजट में लॉन्च हुआ हैखास बात यह है कि इसकी कीमत सिर्फ ₹13,999 से शुरू होती हैस्टूडेंट्स, वर्क फ्रॉम होम यूजर्स और एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए यह टैबलेट एक ऑलराउंडर डिवाइस बन सकता हैOPPO ने इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए हैं जो इसे बाकी टैबलेट्स से अलग बनाते हैंइसकी पहली सेल 8 जुलाई को शुरू होगी news और पढें: OPPO Pad SE: सिर्फ 11,000 रुपए में 11 इंच का धांसू टैबलेट जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी

OPPO ने भारत में अपना नया टैबलेट OPPO Pad SE लॉन्च कर दिया हैइस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसकी 11 इंच की FHD+ LCD स्क्रीन और 9340mAh की बड़ी बैटरी हैस्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90Hz है, जिससे वीडियो और गेमिंग का एक्सपीरियंस स्मूथ होगास्क्रीन की ब्राइटनेस 500 निट्स तक जाती है और इसका 16:10 रेशियो इसे पढ़ाई, मूवी और वेब ब्राउजिंग के लिए आरामदायक बनाता हैयह टैबलेट TÜV Rheinland से लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री डिस्प्ले के लिए सर्टिफाइड है, जिससे आंखों को कम थकान होती है news और पढें: Oppo का नया टैब 9340mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

OPPO Pad SE में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित हैइसमें 2 Cortex-A76 कोर 2.2GHz पर और 6 Cortex-A55 कोर 2GHz पर चलते हैंग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU दिया गया है, जो मिड-लेवल गेमिंग और वीडियो एडिटिंग के लिए ठीक-ठाक परफॉर्मेंस देता हैटैबलेट में 6GB या 8GB RAM और 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज का ऑप्शन हैयह टैबलेट Android 15 आधारित ColorOS 15.0.1 पर चलता है, जो स्मूद और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस देता है

कैमरा, चार्जिंग और स्मार्ट फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैकैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता हैटैबलेट में 33W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है, जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती हैकंपनी के अनुसार, टैबलेट पर लगातार 11 घंटे तक मूवी देखी जा सकती हैइसमें एक स्मार्ट पावर सेविंग मोड भी है, जो 7 दिन तक इस्तेमालहोने पर खुद-ब-खुद टैबलेट को बंद कर देता हैइसके अलावा 800 दिन तक का इंटेलिजेंट स्टैंडबाय मोड भी है, जिससे यह लंबे समय तक ऑन रहने के लिए तैयार रहता है

कीमत और वेरिएंट

OPPO Pad SE को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 4GB RAM + 128GB Wi-Fi मॉडल ₹13,999 में उपलब्ध हैवहीं 6GB RAM + 128GB LTE मॉडल ₹15,999 और 8GB RAM + 128GB LTE वर्जन ₹16,999 में मिलेगायह टैबलेट दो कलर ऑप्शन में आता है Twilight Blue और Starlight SilverOPPO Pad SE की पहली सेल 8 जुलाई 2025 को शुरू होगी