
Oppo Reno 11 सीरीज 23 नवंबर को चीन में लॉन्च होगी। स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी एंड्रॉइड टैबलेट Oppo Pad Air 2 को भी लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले यह टैबलेट चीन टेलीकॉम वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग के जरिए टैबलेट के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन सामने आ चुक हैं। इस टैबलेट में 11.4 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा। टैब की बैटरी 8,000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल।
जैसे कि हमने बताया Oppo Pad Air 2 चीनी टेलीकॉम साइट पर लिस्ट हो चुका है। इस लिस्टिंग के जरिए टैब के फीचर्स के साथ-साथ कीमत और डिजाइन की भी जानकारी सामने आ चुकी है। यह टैब तीन वेरिएंट में दस्तक देगा। इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज को RMB 1,299 (लगभग 15,300 रुपये) में पेश किया जा सकता है। इसका एक 8GB/128GB वेरिएंट RMB 1,499 (लगभग 17,600 रुपये) में आ सकता है। टॉप 8GB/256GB मॉडल की कीमत RMB 1,699 ( लगभग 20,200 रुपये) होगी। लिस्टिंग के जरिए यह भी रिवील हो गया है कि यह टैब दो कलर ऑप्शन Streaming Silver और Space Grey में दस्तक देगा।
लिस्टिंग के मुताबिक, Oppo Pad Air 2 में 11.4 इंच का डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,720 x 2,408 पिक्सल होगा। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP का बैक और 8MP का ही फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ओप्पो के इस टैब में 8,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। टैब का डायमेंशन 255.12×188.04×6.89 और भार 538 ग्राम होगा।
Oppo Reno 11 सीरीज चीन में कल 23 नवंबर को लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में कंपनी Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। यह सीरीज इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई Oppo Reno 10 सीरीज का ही अपग्रेड वर्जन होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language