
Oppo Find X7 सीरीज पिछले कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Oppo Find X7, Oppo Find X7 Pro और Oppo Find X7 Ultra शामिल होंगे। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस सीरीज के कैमरा डिटेल्स सामने आई है। इसके अलावा, इस सीरीज से जुड़ी अन्य डिटेल्स पहले भी ऑनलाइन सामने आ चुकी है। लीक की मानें, तो स्टैंडर्ड ओप्पो फाइंड एक्स7 फोन Mediatek Dimensity 9300 प्रोसेसर से लैस होगा। वगीं, प्रो और अल्ट्रा वेरिएंट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ दस्तक देगा। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी अन्य जानकारियां।
Digital Chat Station (DCS) ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो के जरिए Oppo Find X7, Oppo Find X7 Pro और Oppo Find X7 Ultra स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स लीक किए हैं। टिप्सटर की मानें, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो सेंसर 3X जूम के साथ आ सकता है।
वहीं, Oppo Find X7 Pro और Find X7 Ultra में चार 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें से 50MP Sony LYT900 प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50MP IMX890 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, जिसके साथ 3X ऑप्टिकल जूम और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल होगा, जिसके साथ 6X ऑप्टिकल जूम मिलेगा।
जैसे कि हमने बताया यह सीरीज कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुकी है। इस सीरीज के फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल सिम स्लॉट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language