
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने पिछले साल फोल्डेबल फोन OPPO Find N2 Flip को घरेलू बाजार में पेश किया था। इसके कुछ दिन बाद कंपनी ने एक लॉन्च इवेंट के दौरान नए साल में इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग कंफर्म की। अब ओप्पो ने एन 2 फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।
ओप्पो के मुताबिक, OPPO Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन अगले सप्ताह 15 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। इस फोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा और इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
ओप्पो फाइंड एन 2 फ्लिप स्मार्टफोन का इवेंट पेज ओप्पो इंडिया वेबसाइट पर लाइव हो गया है, जिससे संकेत मिल रहा है कि यह डिवाइस भारतीय बाजार में भी दस्तक देगा। हालांकि, कंपनी ने इंडिया लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Find N2 Flip में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.8-इंच फुल HD+ OLED फोल्डेबल डिस्प्ले है। साथ ही, इसमें 3.26 इंच का एमोलेड कवर डिस्प्ले भी मिलता है। वहीं, पावर के लिए स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर के साथ 12GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोल्डेबल डिवाइस Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित Color OS 13 पर काम करता है।
शानदार फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 50MP का Sony IMX 890 सेंसर और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। इसके अलावा, डिवाइस में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
आपको बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने चीन में फाइंड एन 2 फ्लिप को 5999 चीनी युआन (करीब 71,500 रुपये) में पेश किया था। अब कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस फोन को यूरोप में 1100 यूरो यानी करीब 98,000 रुपये में पेश किया जा सकता है। अगर यह डिवाइस भारत में लॉन्च होता है, तो इसकी कीमत भी 80,000 से 1,00,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language