Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 02, 2023, 03:55 PM (IST)
OPPO
स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) ने Augmented World Expo में अपना पहला मिक्स्ड-रियलीटी हैडसेट पेश किया है। इसका नाम MR Glass है। इसे खासतौर पर डेवलपर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें क्वालकॉम की अपकमिंग चिप Snapdragon XR2+ मिलेगी। इसके अलावा, डिवाइस में फास्ट चार्जिंग और हार्ट-रेट मॉनिटर जैसे फीचर दिए गए हैं। और पढें: 7000mAh बैटरी वाले Oppo A6 5G को 633 हर महीने देकर लाएं घर, Amazon की सुनहरी Deal
कंपनी के मुताबिक, भविष्य में डेवलपर्स Oppo MR Glass डिवाइस के जरिए आसानी से एप्लिकेशन बना सकेंगे। इस डिवाइस के आने से अब एप्पल, गूगल और मेटा जैसी कंपनियों के हैडसेट्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। और पढें: OPPO Reno15 Pro Mini 5G पर 5999 का तगड़ा Discount, सस्ते में आपका होगा 200MP कैमरे वाला फोन
ओप्पो ने बताया कि एमआर ग्लास डेवलपर एडिशन में क्वालकॉम का Snapdragon XR2+ प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ दो जॉय स्टिक दी गई हैं, जो कई बटन से लैस हैं। इसके फ्रंट में दो RGB कैमरे भी मिलते हैं। इसके अलावा, एमआर ग्लास में हार्ट-रेट मॉनिटर से लेकर फास्ट चार्जिंग तक की सुविधा दी गई है।
एमआर ग्लास की ऑफिशियल लॉन्चिंग और कीमत को से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हैडसेट को इस साल के अंत तक चीन में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, एमआर ग्लास की अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
आपको बता दें कि ओप्पो ने पिछले महीने Oppo Reno 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस को चीन में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये) है। इस डिवाइस को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। अब फीचर पर नजर डालें, तो रेनो 10 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
स्मार्टफोन में Snapdragon 778G चिपसेट, 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। इस मोबाइल में 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इससे पहले कंपनी ने Oppo Find X6 को ग्लोबल बाजार में उतारा था। इस डिवाइस में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन पिक्सल 3,168 x 1,440 रेजलूशन सपोर्ट करती है। स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट और 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड चार्जिंग से लैस है। इसमें 50MP का कैमरा मिलता है।