
Realme की 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को टक्कर देने के लिए मार्केट में अब अन्य स्मार्टफोन कंपनियां फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है। फरवरी महीने में Redmi कंपनी ने 300W ultra-fast चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ऐलान किया था। फिलहाल, अभी यह फास्ट चार्जिंग स्पीड स्मार्टफोन में पेश नहीं की गई है। इसके बाद अब OPPO कंपनी भी 300W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट लाने की तैयारी कर रही है। जी हां, लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि ओप्पो कंपनी इस साल के अंत तक 300W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पेश कर सकती है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में टिप्सटर DigitalChatStation का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि OPPO कंपनी 300W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन मार्केट में लेकर आने की तैयारी कर रही है। इस चार्जिंग स्पीड को 4,600mAh बैटरी के साथ पेयर किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह चार्जिंग स्पीड इस साल के अंत तक लॉन्च कर दी जाएगी।
आपको बता दें, फरवरी महीने में Mobile World Congress (MWC 2023) के दौरान Redmi कंपनी ने 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का ऐलान किया था। रेडमी के 300W फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन ने फोन को चार्ज करने में 5 मिनट और 50 प्रतिशत चार्ज होने में 2 मिनट 11 सेकेंड्स का समय लगा। माना जा रहा है कि ओप्पो की फास्ट चार्जिंग स्पीड भी कुछ इसी प्रकार फोन को तेजी से चार्ज करने में सक्षम रहेगी। रेडमी कंपनी ने फिलहाल किसी फोन में इस चार्जिंग स्पीड को कर्मशियली पेश नहीं किया है।
वर्तमान की बात करें, Realme कंपनी दुनिया का सबसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला फोन लेकर आती है। Realme GT Neo 5 फोन 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन 9 मिनट 30 सेकेंड्स में फुल चार्ज हो जाता है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है। फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजलूशन (2772 x 1240 पिक्सल) को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले में 2160Hz PWM डिमिंग फीचर और 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है। कंपनी ने इसमें पंच-होल डिजाइन दिया है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 1GB तक UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। Also Read – Realme GT Neo 5 की आ गई लॉन्च डेट, इन दमदार फीचर्स के साथ आएगा स्मार्टफोन
कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए GT Neo 3 की तरह ही Realme GT Neo 5 को भी दो बैटरी और चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसके 150W फास्ट चार्जिंग वाले वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसके 240W चार्जिंग वाले वेरिएंट में 4,600mAh की बैटरी मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language