comscore

OpenAI का कमाल, ChatGPT को बनाया आर्टिस्ट, जोड़े धांसू AI फीचर्स

OpenAI ने ChatGPT में कमाल का फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स कमांड देकर AI इमेज जेनरेट कर सकेंगे। ChatGPT का यह फीचर नए लैंग्वेज मॉडल DALL-E3 के साथ आया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 21, 2023, 11:18 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OpenAI ने ChatGPT में नया टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन फीचर जोड़ा है।
  • यह फीचर फिलहाल केवल इंटरप्राइज यूजर्स के लिए लाया गया है।
  • इसके जरिए यूजर्स कमांड देकर AI इमेज क्रिएट कर पाएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Open AI ने टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन मॉडल DALL-E3 का नया वर्जन पेश किया है। यह लैंग्वेज मॉडल ChatGPT को अपग्रेड करेगा और यूजर्स इसके जरिए कमांड देकर AI इमेज क्रिएट कर सकेंगे। ओपन एआई ने इस टूल को इंसानों जैसी समझ देने की कोशिश की है, जिसमें यूजर्स अपने आइडियाज को AI के जरिए केनवास पर उतार सकेंगे। अपने स्टेटमेंट में Open AI ने बताया कि हमारा यह नया टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल DALL-E3 किसी भी टेक्स्ट रिक्वेस्ट को एक्सट्रीमली डिटेल और एक्युरेट इमेज में कन्वर्ट कर सकता है। यह नया AI फीचर फिलहाल केवल इंटरप्राइज यूजर्स के लिए लाया गया है। news और पढें: OpenAI ने पेश किया Prism, Scientists को मिलेगा फ्री AI Workspace

टेक्स्ट कमांड पर बनाएगा इमेज

Open AI ने कहा कि मॉडर्न टेक्स्ट-टू-इमेज सिस्टम की टेंडेंसी शब्दों और डिस्क्रिप्शन को इग्नोर करने की रहती है, जिसकी वजह से यूजर्स को प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग के लिए फोर्स किया जाता है। DALL-E3 की वजह से इस कमी को दूर किया जा सकता है और इसमें टेक्स्ट और डिसक्रिप्शन के आधार पर इमेज जेनरेट करने की क्षमता है। news और पढें: YouTube ने 2026 के लिए नए फीचर्स का किया ऐलान, AI के जरिए बिना रिकॉर्डिंग के बना सकेंगे वीडियो

कंपनी ने दावा किया है कि DALL-E3 में पिछले वर्जन यानी DALL-E2 के मुकाबले यह बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। यही नहीं, यूजर्स को DALL-E3 द्वारा बनाई गई तस्वीर को मर्चेंडाइनज, रिप्रिंटिंग और बेचने के लिए OpenAI से अब अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। news और पढें: AI पेन नहीं, OpenAI का पहला डिवाइस निकला कुछ और, लीक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

कब आएगा DALL-E3 अपडेट?

DALL-E3 लैंग्वेज वर्जन फिलहाल रिसर्च प्रिव्यू में है और यह अगले महीने यानी अक्टूबर में ChatGPT एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, OpenAI ने यह घोषणा नहीं की है कि यह टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटिंग टूल फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा या नहीं। ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को बेहतर बनाने के लिए OpenAI लगातार इसके लैंग्वेज मॉडल में अपग्रेड करता रहता है, ताकि यूजर्स इस जेनरेटिव AI को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

इसके अलावा OpenAI ने बताया है कि पब्लिक फीगर्स के इमेज जेनरेशन को रोकने के लिए इसमें बदलाव किया गया है, ताकि लोगों के बीच किसी भी तरह की गलत जानकारी, एडल्ट और भड़काऊ कॉन्टेंट न फैलाई जा सके। DALL-E3 को किसी भी लिविंग आर्टिस्ट, सेलिब्रिटिज आदि के इमेज जेनरेशन रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं करने के लिए डिजाइन किया गया है।