Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 21, 2023, 11:18 AM (IST)
Open AI ने टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेशन मॉडल DALL-E3 का नया वर्जन पेश किया है। यह लैंग्वेज मॉडल ChatGPT को अपग्रेड करेगा और यूजर्स इसके जरिए कमांड देकर AI इमेज क्रिएट कर सकेंगे। ओपन एआई ने इस टूल को इंसानों जैसी समझ देने की कोशिश की है, जिसमें यूजर्स अपने आइडियाज को AI के जरिए केनवास पर उतार सकेंगे। अपने स्टेटमेंट में Open AI ने बताया कि हमारा यह नया टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल DALL-E3 किसी भी टेक्स्ट रिक्वेस्ट को एक्सट्रीमली डिटेल और एक्युरेट इमेज में कन्वर्ट कर सकता है। यह नया AI फीचर फिलहाल केवल इंटरप्राइज यूजर्स के लिए लाया गया है। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
Open AI ने कहा कि मॉडर्न टेक्स्ट-टू-इमेज सिस्टम की टेंडेंसी शब्दों और डिस्क्रिप्शन को इग्नोर करने की रहती है, जिसकी वजह से यूजर्स को प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग के लिए फोर्स किया जाता है। DALL-E3 की वजह से इस कमी को दूर किया जा सकता है और इसमें टेक्स्ट और डिसक्रिप्शन के आधार पर इमेज जेनरेट करने की क्षमता है। और पढें: OpenAI अब खुद बनाएगा अपने सुपरफास्ट AI Chip, NVIDIA को टक्कर देने की है तैयारी
कंपनी ने दावा किया है कि DALL-E3 में पिछले वर्जन यानी DALL-E2 के मुकाबले यह बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। यही नहीं, यूजर्स को DALL-E3 द्वारा बनाई गई तस्वीर को मर्चेंडाइनज, रिप्रिंटिंग और बेचने के लिए OpenAI से अब अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
DALL-E3 लैंग्वेज वर्जन फिलहाल रिसर्च प्रिव्यू में है और यह अगले महीने यानी अक्टूबर में ChatGPT एंटरप्राइज यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, OpenAI ने यह घोषणा नहीं की है कि यह टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटिंग टूल फ्री यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा या नहीं। ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को बेहतर बनाने के लिए OpenAI लगातार इसके लैंग्वेज मॉडल में अपग्रेड करता रहता है, ताकि यूजर्स इस जेनरेटिव AI को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सके।
इसके अलावा OpenAI ने बताया है कि पब्लिक फीगर्स के इमेज जेनरेशन को रोकने के लिए इसमें बदलाव किया गया है, ताकि लोगों के बीच किसी भी तरह की गलत जानकारी, एडल्ट और भड़काऊ कॉन्टेंट न फैलाई जा सके। DALL-E3 को किसी भी लिविंग आर्टिस्ट, सेलिब्रिटिज आदि के इमेज जेनरेशन रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं करने के लिए डिजाइन किया गया है।