comscore

ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान

OpenAI ने ChatGPT में नया Shopping Research फीचर लॉन्च किया है, जो आपके लिए पूरा प्रोडक्ट रिसर्च खुद करेगा। अब आपको सिर्फ बताना है कि क्या खरीदना है, बाकी तुलना, रिव्यू और बेस्ट ऑप्शन ChatGPT अपने-आप खोजकर दे देगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 25, 2025, 05:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI ने ChatGPT में एक नया और बेहद यूजफुल फीचर लॉन्च किया है ‘Shopping Research’ यह फीचर ऑनलाइन खरीदारी को पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट बना देता है। अब यूजर सिर्फ यह बताएंगे कि उन्हें क्या खरीदना है और ChatGPT खुद इंटरनेट पर जाकर उस प्रोडक्ट से जुड़ी सभी जानकारी इकट्ठी करेगा। इसमें तुलना, रिव्यू, फीचर्स, फायदे-नुकसान और आपके बजट के हिसाब से सही ऑप्शन शामिल होंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए खास है जिन्हें हर बार खरीदारी करते समय कई वेबसाइट्स पर जाकर रिसर्च करना मुश्किल लगता है।

यह Shopping Research फीचर कैसे काम करता है?

OpenAI के अनुसार Shopping Research फीचर ‘स्मार्ट क्लैरिफाइंग क्वेशंस’ पूछकर आपकी जरूरत को गहराई से समझता है। फिर यह इंटरनेट के भरोसेमंद स्रोतों को स्कैन करता है, क्वालिटी वाले रिव्यू पढ़ता है और आपको एक पर्सनलाइज्ड खरीदारी गाइड देता है। अगर आपने ChatGPT में Memory फीचर ऑन किया है तो यह आपके पिछले चैट और पसंदों को भी ध्यान में रखकर रिकमंडेशन देता है। यह फीचर एक विज़ुअल इंटरफेस दिखाता है जहां आप प्रोडक्ट के बारे में फीडबैक दे सकते हैं जैसे ‘Not Interested’ या ‘More Like This’ ताकि रिसर्च और भी सटीक हो सके।

ChatGPT Shopping Research

यूजर इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और इसमें क्या-क्या मिलता है?

Shopping Research फीचर ChatGPT के Free, Go, Plus और Pro सभी यूजर्स के लिए मोबाइल और वेब पर उपलब्ध है। जब भी आप खरीदारी से जुड़ा सवाल पूछेंगे, ChatGPT खुद इस फीचर का सुझाव देगा। अगर सुझाव न मिले तो आप ‘+’ बटन दबाकर इसे मैन्युअली शुरू कर सकते हैं। ChatGPT 1-2 मिनट में पूरा रिसर्च करके आपको एक पूरी खरीदारी गाइड देता है, जिसमें टॉप प्रोडक्ट्स, उनके फीचर्स, तुलना, कीमत और ऑनलाइन ऑफर्स शामिल होते हैं। इसके साथ ChatGPT रिटेल साइट्स के लिंक भी देता है ताकि आप सीधे प्रोडक्ट खरीद सकें।

Shopping Research फीचर किस टेक्नोलॉजी पर आधारित है?

OpenAI ने बताया है कि यह फीचर GPT-5 Mini पर आधारित है, जिसे खासतौर पर शॉपिंग टास्क्स के लिए Reinforcement Learning के साथ ट्रेन किया गया है। इसके परिणाम ‘ऑर्गेनिक’ होते हैं और पब्लिक रिटेल वेबसाइट्स से लिए जाते हैं। OpenAI जल्द ही ChatGPT में Instant Checkout फीचर भी जोड़ने जा रहा है, जिससे यूजर सीधे चैट से प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। यह फीचर ऑनलाइन शॉपिंग को बेहद सरल बना देगा और यूजर्स को समय व मेहनत दोनों बचाने में मदद करेगा। कुल मिलाकर ChatGPT का Shopping Research ऑनलाइन खरीदारी का नया और स्मार्ट तरीका बनकर सामने आया है।