
OnePlus की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। कुछ समय पहले ब्रांड के स्मार्टफोन में ग्रीन लाइन इश्यू आया था, जिससे यूजर्स को बहुत परेशानी हुई थी। अब कंपनी के स्मार्टफोन्स के मदरबोर्ड में खराबी आने की खबर सामने आई है। इस खराबी के कारण कई स्मार्टफोन्स हैंग हुए, तो कई चलते-चलते बंद हो गए। इनमें वनप्लस 10 प्रो और 9 जैसे फ्लैगशिप डिवाइस भी शामिल हैं। इसकी शिकायत यूजर्स ने वनप्लस के X कम्युनिटी हैंडल पर की है।
One Plus Club ने ट्वीट कर बताया कि OnePlus 10 और OnePlus 9 सीरीज के फोन्स का मदरबोर्ड खराब हो रहा है। इस कारण फोन ऑपरेट करने में दिक्कत आ रही है। यह बहुत चिंताजनक है। कंपनी की ओर से अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है।
Recently so many OnePlus 9 and 10 series users have reported that their device’s motherboard is getting dead and no support is being provided by OnePlus in this regard!
50MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus Nord 3 5G पर बंपर डिस्काउंट, यहां मिल रही क्रेजी डीलयहां भी पढ़ेंIt’s really concerning that flagship users are facing these issues and they’re left with no solution, while… pic.twitter.com/sHrvHA9kDO
— OnePlus Club (@OnePlusClub) August 24, 2024
X (पूर्व ट्विटर) पर अभिषेक राजवंशी नाम के यूजर ने बताया कि उनका फोन सॉफ्टवेयर इश्यू आने के कारण खराब हो गया है। जब वह अपने फोन को सर्विस सेंटर ले गए हैं, तो उन्हें पता चला कि डिवाइस का मदरबोर्ड खराब है और इसे ठीक करने में 27 हजार का खर्च आएगा। वहीं, कई अन्य यूजर्स ने बताया कि कुछ सर्विस सेंटर मदरबोर्ड रिपेयर करने के लिए 42 हजार तक मांग रहे हैं।
वनप्लस के यूजर्स ने यह भी बताया कि मदरबोर्ड में खराबी आने से फोन में लैग और हीटिंग की समस्या आने लगी। कई फोन्स अचानक से बंद हो गए और स्क्रीन पूरी ब्लैक हो गई। हालांकि, वनप्लस की ओर से अभी तक इस समस्या को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language