comscore

OnePlus भारत में लॉन्च करेगा सस्ता टैबलेट, टीजर पोस्टर में दिखी पहली झलक

OnePlus Pad Go जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने टीजर पोस्टर के जरिए अपकमिंग लॉन्च को टीजर कर दिया है।

Published By: Manisha | Published: Sep 14, 2023, 03:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Pad Go भारत में हो सकता है लॉन्च
  • OnePlus Pad का किफायती वेरिएंट होगा वनप्लस पैड गो
  • कंपनी ने शेयर किया टीजर पोस्टर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में नया टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लीक्स के जरिए जानकारी मिली थी कि यह टैब OnePlus Pad Go होगा। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियली नए टैब की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। कंपनी ने लेटेस्ट टीजर पोस्टर के जरिए ऑफिशियली नए टैब के लॉन्च को रिवील कर दिया है। फिलहाल, इस टैब के नाम को रिवील नहीं किया गया है और न ही यह बताया गया है कि यह टैब कब तक लॉन्च होगा। बता दें, कंपनी ने फरवरी महीने में भारत में OnePlus Pad लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि वनप्लस पैड गो इसका किफायती वेरिएंट होगा। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल। news और पढें: 6800mAh बैटरी, Snapdragon 8s Gen 3 चिप और 50MP कैमरे वाले Oneplus Nord 5 की गिरी कीमत, यहां मिल रही तगड़ी छूट

OnePlus India ने अपने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट टीजर पोस्टर रिलीज किया है। इस टीजर पोस्टर के जरिए नए प्रोडक्ट लॉन्च को टीज किया गया है। कंपनी ने नए प्रोडक्ट लॉन्च को लेकर ज्यादा डिटेल्स रिवील नहीं की है। हालांकि, टीजर पोस्टर की बात करें, तो इसमें नए टैबलेट की झलक देखने को मिल रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी आने वाले दिनों में भारत में नया टैबलेट लॉन्च कर सकती है। news और पढें: OnePlus 15 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जल्द देगा बाजार में दस्तक


जैसे कि हमने बताया पुरानी लीक्स में जानकारी मिल चुकी है कि वनप्लस कंपनी जल्द ही अपने टैबलेट पोर्टफोलियो में OnePlus Pad Go नाम से एक नया सस्ता टैब लेकर आ सकती है। कहा जा रहा है कि यह टैब भारत समेत ग्लोबल मार्केट में अगले साल जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकता है।

OnePlus Pad फीचर्स

फरवरी में लॉन्च हुए OnePlus Pad के फीचर्स की बात करें, तो यह 11.61 इंच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। टैब की बैटरी 9510mAh की है। इस टैब की कीमत 37,999 रुपये है, जिसमें टैब का 8GB/128GB वेरिएंट आता है। वहीं, 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है।