Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 17, 2025, 08:46 PM (IST)
OnePlus Pad Go 2 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट 5G टैब है। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस के टैब में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब MediaTek Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8MP का रियर और 8MP का ही सेल्फी कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 10,050mAh बैटरी दी गई है। यहां जानें टैब की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: 7400mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 5 चिप और 165Hz डिस्प्ले के साथ OnePlus 15R भारत में लॉन्च, स्टाइलिश लुक ने लूटी महफील
कंपनी ने OnePlus Pad Go 2 को 26,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जिसके आप 23,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह दाम टैब के 8GB RAM + 128GB Wifi स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, टॉप 8GB RAM + 256GB 5G मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है, जिसे ऑफ के बाद 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। और पढें: OnePlus 15R फोन 7400mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
कंपनी ने टैब में दो कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जिसमें Lavender Drift और Shadow Black कलर ऑप्शन मिलते हैं। टैब की सेल 18 दिसंबर से भारत में शुरू होने जा रही है।
फीचर्स की बात करें, तो OnePlus Pad Go 2 में 12.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में 900 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसका रेजलूशन 2800×1980 पिक्सल है। इसके अलावा, टैब MediaTek Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर से लैस है। इसमें stylus सपोर्ट मिलता है। इसके साथ टैब में 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है इसें AI फीचर्स का एक्सेस शामिल है।
OnePlus Pad Go 2 में फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है।
टैब की बैटरी 10,050mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कंपनी का दावा है कि टैब सिंगल चार्ज पर 15 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक प्रोवाइड करता है। टैब के साथ OnePlus Pad Go 2 Stylo मिलता है। वहीं, टैब का डायमेंशन 266.01×192.77×6.83mm व भार 597 ग्राम है।