
OnePlus 13s फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन OnePlus 13 सीरीज के तहत आने वाला तीसरा फोन है। यह फोन भारत में 5 जून को लॉन्च होगा। फोन के साथ कंपनी मार्केट में अपना नेक्स्ट जनरेशन टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है। यह टैब OnePlus Pad 3 होगा। दरअसल, कंपनी ने टैब की ग्लोबल लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह टैब ग्लोबल मार्केट में 5 जून को ही दस्तक देने वाला है। फीचर्स की बात करें, तो यह टैब प्रीमियम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
कंपनी ने अपने ग्लोबल X हैंडल के जरिए OnePlus Pad 3 की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह टैब ग्लोबल मार्केट में 5 जून को लॉन्च होगा। जी हां, यह वही तारीख है जब कंपनी OnePlus 13s को भारत में लॉन्च करने वाली है। माना जा सकता है कि फोन के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में अपने इस टैब को भी लॉन्च कर दे।
Meet the all-new OnePlus Pad 3—powered by the Snapdragon 8 Elite, featuring an upgraded Open Canvas for next-level multitasking, and now with seamless iOS syncing. All wrapped in a stunning Storm Blue finish.
Launching 5 June 2025. Built for work, play, and everything in between.… pic.twitter.com/mrghLWQ8ve— OnePlus Europe (@OnePlus_Europe) May 19, 2025
कंपनी ने टैब के कई फीचर्स भी कंफर्म कर दिया है। यह टैब Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। इस टैब में मल्टीटास्किंग और “Seamless iOS syncing” के लिए अपग्रेडेड Open Canvas फीचर का सपोर्ट भी मिलेगा। इस टैब में Storm Blue कलर ऑप्शन मिलेगा।
फीचर्स की बात करें, तो OnePlus Pad 3 में 13.2 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा, टैब Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी इसमें 16GB RAM व 512GB स्टोरेज दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। टैब की बैटरी 12,140mAh की हो सकती है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language