
OnePlus Pad 2 भारत में लॉन्च हो गया है। इसे कंपनी ने अपने Summer Launch इवेंट में पेश किया है। यह कंपनी का फ्लैगशिप टैबलेट है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टैब में 12.1 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह टैब Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है। इसमें 2 मॉडल्स को पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP बैक और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। टैब की बैटरी 9,510mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने OnePlus Pad 2 को 39,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह दाम टैब के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये का है। टैब की सेल 1 अगस्त से शुरू होगी। टैब आपको सिंगल Nimbus Gray कलर ऑप्शन मिलता है।
Your personal productivity powerhouse! #OnePlusPad2 is here to make your life smooth.#OnePlusSummerLaunchEvent #NeverSettle pic.twitter.com/dB6gJgKZoX
— OnePlus India (@OnePlus_IN) July 16, 2024
वहीं, दूसरी ओर टैब के साथ मिलने वाले OnePlus Stylo 2 को 5,499 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, OnePlus Smart Keyboard की कीमत 8,499 रुपये है।
– 12.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
-12GB तक RAM
-256GB तक की स्टोरेज
-13MP का रियर कैमरा
-8MP का फ्रंट कैमरा
-9,510mAh
-67W फास्ट चार्जिंग
OnePlus Pad 2 के फीचर्स की बात करें, तो इस टैब में 12.1 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 3000 × 2120 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, टैब Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ टैब में 12GB तक RAM व 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। यह टैब Android 14 बेस्ड OxygenOS 14 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैब की बैटरी 9,510mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें USB Type-C केबल मिलता है। ऑडियो के लिए टैब में 6 स्पीकर्स दिए गए हैं। टैब का डायमेंशन 268.66×195.06×6.49mm और भार 584 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language