
OnePlus जल्द ही मार्केट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में जानकारी मिली थी कि वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन को OnePlus Open के नाम के साथ लाया जाएगा। वहीं, अब इस फोन की लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। कुछ समय पहले फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी लीक की गई थी। लीक की मानें, तो वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन में 7.8 इंच का 2K डिस्प्ले मेन डिस्प्ले मिलेगा, इसके साथ फोन में 6.3 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा।
टिप्सटर Max Jambor ने smartprix के कॉलेब्रेशन में OnePlus Open की लॉन्च डेट कंफर्म की है। टिप्सटर की मानें, तो यह फोन 29 अगस्त 2023 को लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा।
Yes, I can confirm OnePlus Open will be unveiled on August 29th ✅https://t.co/JDsKCxn2gh
— Max Jambor (@MaxJmb) July 13, 2023
आपको बता दें, इसी टिप्सटर ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन को OnePlus Open नाम के साथ लेकर आया जाएगा। टिप्सटर के मुताबिक, कंपनी ने इस साल मई के महीने में OnePlus Open ट्रेडमार्क पेटेंट किया था।
-मेन 7.8 इंच का 2K डिस्प्ले
-6.3 इंच का कवर डिस्प्ले
-Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर
-16GB RAM
-48MP बैक मेन कैमरा
-डुअल सेल्फी कैमरा
-4800mAh बैटरी
-100W फास्ट चार्जिंग
लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 7.8 इंच का 2K डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। दोनों ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेच 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM मिलेगी। साथ ही यह फोन Android 13 बेस्ड Oxygen OS 13.1 पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे। इसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर कवर डिस्प्ले पर मिलेगा। इसके साथ 20MP का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा इंटरनल डिस्प्ले पर मौजूद होगा। फोन की बैटरी 4800mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language