
OnePlus कंपनी ने फरवरी महीने में ऐलान किया था कि वह साल 2023 की तीसरी तिमाही में अपना पहला फोल्डेबल स्मारटफोन लॉन्च करेगी। फिलहाल, कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। पहले कहा जा रहा था कि वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन को OnePlus Fold या फिर OnePlus V Fold नाम से लेकर आया जा सकता है। हालांकि, लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को एक नए नाम के साथ पेश कर सकती है। लीक की मानें, तो वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन का नाम OnePlus Open होगा।
Max Jambor नाम के टिप्सटर ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि OnePlus के पहले फोल्डेबल फोन को OnePlus Open नाम के साथ लाया जा सकता है। टिप्सटर के मुताबिक, कंपनी ने इस साल मई के महीने में OnePlus Open ट्रेडमार्क पेटेंट किया था। आगे उन्होंने कहा कि ब्रांड ने कई ट्रेडमार्क पेटेंट कारए थे, जिनमें Prime, Wing, Peak, Edge और Open शामिल है। कहा जा रहा है कि फोल्डेबल फोन के लिए OnePlus Open को चुना गया है।
OnePlus is taking a different approach on the name for it’s very first foldable Smartphone! Let me introduce it to you: OnePlus Open 👐 pic.twitter.com/srXw35UC8j
— Max Jambor (@MaxJmb) July 6, 2023
माना जा रहा है कि वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन में Samsung Galaxy Z Fold और Google Pixel Fold जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन के रेंडर्स भी कई लीक्स में सामने आ चुके है, जिससे जानकारी मिली थी कि फोन में बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ उससे छोटा कवर डिस्प्ले मिल सकता है।
लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 7.8 इंच का 2K डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। दोनों ही डिस्प्ले का रिफ्रेश रेच 120Hz होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM मिलेगी।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में डुअल सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे। इसमें 32MP का प्राइमरी सेंसर कवर डिस्प्ले पर मिलेगा। इसके साथ 20MP का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा इंटरनल डिस्प्ले पर मौजूद होगा।
फोन की बैटरी 4800mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही यह फोन Android 13 बेस्ड Oxygen OS 13.1 पर काम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language