07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

108MP धाकड़ कैमरे के साथ आने वाला है OnePlus Nord CE 3 फोन! लीक तस्वीर में दिखी डिजाइन की पहली झलक

हाल ही में एक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि OnePlus Nord CE 3 फोन का कोडनेम Larry होगा। इसके अलावा, फोन की टेस्टिंग भारत में की जा रही है, जिसे इस साल जुलाई महीने तक लॉन्च किया जा सकता है।

Published By: Manisha

Published: Jan 12, 2023, 12:54 PM IST

Oneplus

Story Highlights

  • OnePlus Nord CE 3 में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का हो सकता है
  • भारत में जुलाई तक लॉन्च हो सकता है यह फोन

OnePlus Nord CE 3 कंपनी का अपकमिंग मिड-रेंड डिवाइस होने वाला है। पिछले दिनों फोन जानकारी सामने आई थी कि भारत में इस स्मार्टफोन की इंटरनल टेस्टिंग हो रही है और इसे जुलाई 2023 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, अब एक अन्य रिपोर्ट में फोन की तस्वीरें लीक की गई है, जिसमें फोन के बैक पैनल डिजाइन की झलक मिलती है।

rmupdate की लेटेस्ट रिपोर्ट में OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन की तस्वीर लीक की गई है। जैसे कि हमने बताया लीक तस्वीर में फोन के बैक पैनल का डिजाइन देखा जा सकता है। फोन के बैक पर दो बड़े सर्कुलर रिंग कटआउट देखे जा सकते हैं जिसमें कैमरा सेंसर मौजूद हैं।

rmupdate

यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। ऊपर वाले रिंग में एक कैमरा सेंसर देखा जा सकता है, जबकि नीचे वाले रिंग में दो कैमरा सेंसर शामिल हैं। कैमरा सेंसर के बगल में LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। तस्वीर में वनप्लस नॉर्ड सीई 3 फोन ग्लॉसी ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा गया है। यूं तो फोन का डिजाइन फ्लैट है, लेकिन रियर पैनल थोड़ा-सा कर्व्ड है।

हाल ही में एक रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि वनप्लस नॉर्ड सीई 3 फोन का कोडनेम Larry होगा। इसके अलावा, फोन की टेस्टिंग भारत में की जा रही है, जिसे इस साल जुलाई महीने तक लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Leak Features

फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह वनप्लस नॉर्ड सीई 3 स्मार्टफोन 6.7 इंच Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ फोन में 8GB और 12GB RAM व 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिल सकते हैं।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language