comscore

OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन लीक

OnePlus Nord 4 फोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। यह OnePlus Nord 3 फोन का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसके पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 33,999 रुपये थी। आइए जानते हैं नए फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 07, 2024, 01:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Nord 4 जल्द होगा लॉन्च
  • "Audi" कोडनेम के साथ हुआ स्पॉट
  • फोन के स्पेसिफिकेशन भी हुई लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Nord 4 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह फोन OnePlus Nord 3 का सक्सेसर हो सकता है, जिसे पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। कुछ लीक रिपोर्ट की मानें, तो वनप्लस नॉर्ड 4 फोन OnePlus Ace 3V का रीब्रांडेड वर्जन भी हो सकता है। इस फोन के फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन अपकमिंग Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। कहा जा रहा है कि यह प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के समान होगा। इसके साथ 16GB RAM मिल सकता है। इसके अलावा, फोन में 120Hz का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: OnePlus 13R को सिर्फ 35,999 रुपये में खरीदने का मौका, Flipkart-Amazon नहीं यहां खरीदने के लिए मची लूट

टिप्सटर Max Jambor (@MaxJmb) ने अपने X (Twitter) प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए OnePlus Nord 4 लॉन्च की डिटेल्स रिवील की है। ट्वीट के मुताबिक, कंपनी जल्द ही इस फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसका कोडनेम “Audi” होगा। इसके अलावा, टिप्सटर ने कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य कोई जानकारी नहीं दी है। news और पढें: OnePlus 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन उठेगा लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा

OnePlus Nord 4 के लीक फीचर्स

पुरानी लीक्स का रूख करें, तो OnePlus Nord 4 फोन OnePlus Ace 3V का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। फिलहाल यह फोन भी मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है। हालांकि, इस फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस नॉर्ड 4 फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1.5K का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा।

जैसे कि पहले बताया गया है कि यह प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के समान हो सकता है। इसके साथ फोन में 16GB RAM सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 5,500mAh की हो सकती है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

OnePlus Nord 3

OnePlus Nord 3 फोन को पिछले साल जुलाई महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 33,999 रुपये की है। वहीं, इसका 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।