
Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jun 26, 2023, 12:50 PM (IST)
OnePlus कंपनी अगले महीने जुलाई में एक बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन समेत कई अन्य डिवाइव लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट को टीज करना भी शुरू कर दिया है। वहीं, अब इसकी लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस इवेंट में कंपनी वनप्लस नॉर्ड 3 के साथ-साथ OnePlus Nord CE 3 और OnePlus Nord Buds 2r को भी पेश करेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 50MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus Nord 3 5G फोन पर छप्परफाड़ Discount, देखें ऑफर
Oneplus India वेबसाइट के जरिए OnePlus Nord Summer लॉन्च इवेंट की डेट कंफर्म कर दी गई है। यह इवेंट 5 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट की शुरुआत शाम 7 बजे होगी। और पढें: OnePlus Nord 3 फोन को 20 हजार से कम में खरीदने का सुनहरा मौका, Amazon की गजब डील
वनप्लस पोस्टर के अलावा, कंपनी कुछ दिन पहले ही टीजर पोस्टर शेयर करते हुए नई नॉर्ड सीरीज लॉन्च कंफर्म की थी। इसके अलावा नई नॉर्ड सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लिस्ट हो चुकी है।
टिप्सटर Abhishek Yadav ने हाल ही में OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक की थी। लीक की मानें, तो यह फोन भारत में दो वेरिएंट्स में दस्तक देगा। 8GB RAM +128GB स्टोरेज की कीमत भारत में 32,999 रुपये होगी। वहीं, 16GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत भारत में 36,999 रुपये होगी।
लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.74 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120hz होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस हो ससता है। इसके साथ फोन में 8GB/12GB/16GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोव में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। डिवाइस Android 13 पर रन करेगा। इसके अलावा, फोन अलर्ट स्लाइडर और IR सेंसर के साथ आएगा।