
Oneplus ने आज अपने फ्लैगशिप OnePlus 11 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। इसी के साथ कंपनी ने Oneplus Pad नाम से अपना पहला टैबलेट भी पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने Oneplus Buds Pro 2 भी लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स स्पेसियल ऑडियो, गूगल की फास्ट पेयर टेक्नोलॉजी और एडेप्टिव नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी जैसे कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं।
Oneplus Pad 11.61-इंच डिस्प्ले (2800*2000 पिक्सल) के साथ आता है। वनप्लस पैड 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। 144Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स डिस्प्ले के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज स्पेस के साथ है। कैमरे की बात करें तो वनप्लस पैड में पीछे की तरफ 16MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा है। इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट 67W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और यह बिल्ट-इन ट्रैकपैड के साथ डिटैचेबल फोलियो के साथ आएगा।
OnePlus Buds Pro 2 एनसीएल मैटर कोटिंग और पॉलिश्ड इंडियम स्टॉक के साथ आते हैं। इन्हें कंपनी ने Dynaudio के साथ मिलकर बनाया है। बड्स IP55 डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ आते हैं जबकि केस IPX4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। ये ईयरबड्स टच कंट्रोल के साथ आते हैं और यूजर्स अलग-अलग सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए HeyMelody ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वनप्लस बड्स प्रो 2 11mm + 6mm मेलोडीबूस्ट डुअल ड्राइवर्स के साथ आता है। ये ईयरबड्स इक्वलाइजर सेटिंग (ईक्यू) और तीन कस्टम इक्वलाइजर प्रोफाइल – बोल्ड, सेरेनेड और बास के साथ आते हैं। इन ईयरबड्स में हर ईयरबड पर तीन माइक हैं, जो बेहतर नॉइज कैंसिलेशन एक्सपीरियंस देते हैं।
OnePlus Buds Pro 2 के हर एक बड में 60 mAh की बैटरी है, जबकि केस में 520 mAh की बैटरी है। ये ईयरबड्स कुल 39 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। इसकी बैटरी वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करती है।
Oneplus Buds Pro 2 की कीमत 11,999 रुपये है। भारत में इनकी कीमत 9,999 रुपये है। ये देश में आर्बर ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक कलर वेरिएंट में OnePlus.com, Flipkart और दूसरे रिटेल चैनलों के जरिए उपलब्ध होंगे। इनके लिए प्री-ऑर्डर 7-फरवरी से शुरू होंगे, जबकि ओपन सेल 14 फरवरी से शुरू होगी।
Oneplus Pad के लिए प्री-ऑर्डर अप्रैल 2023 में शुरू होंगे। वहीं Oneplus Pad की कीमतें कंपनी बाद में में अनाउंस करेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Swati Jha
Select Language