comscore

OnePlus Buds 3 भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 44 घंटे तक चलेगी बैटरी

OnePlus Buds 3 भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन बड्स में 6 माइक्रोफोन, 520mAh बैटरी और IP55 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 23, 2024, 08:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Buds 3 भारत में हो गया लॉन्च
  • 10 मिनट की चार्जिंग पर 7 घंटे चलते हैं बड्स
  • बड्स में मिलते हैं 2 कलर ऑप्शन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Buds 3 India launched: वनप्लस कंपनी ने आज 23 जनवरी को स्पेशल लॉन्च इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने OnePlus 12 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने OnePlus Buds 3 को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के लेटेस्ट TWS बड्स हैं। फीचर्स की बात करें, तो इन बड्स में आपको 10.4mm woofer + 6mm tweeter डुअल ड्राइवर्स दिए हैं। इसके साथ इनमें Active और Adaptive Noise Cancellation (ANC) सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। प्रत्येक बड्स की बैटरी 58mAh की है। वहीं, चार्जिंग केस के साथ 520mAh बैटरी मिलती है, जिसके साथ बड्स 44 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और उपलब्धता से जुड़ डिटेल्स।

OnePlus Buds 3 India price and availability

कंपनी ने OnePlus Buds 3 को 5,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। इन बड्स की सेल से शुरू होगी। इस बड्स में Splendid Blue और Metallic Gray कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनकी सेल 6 फरवरी से शुरू होगी। इन्हें OnePlus और Amazon से खरीदा जा सकता है।

OnePlus Buds 3 specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो OnePlus Buds 3 में 10.4mm woofer + 6mm tweeter डुअल ड्राइवर्स दिए हैं। इन ईयरबड्स में 6 माइक्रोफोन दिए गए हैं, प्रत्येक बड्स में 3 माइक्रोफोन दिए गए हैं। जैसे कि हमने बताया बड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया गया है, जो कि 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी प्रोवाइड करते हैं। इसके साथ ही बड्स में Google Fast Pair का सपोर्ट दिया गया है।

पानी से बचाव के लिए OnePlus Buds 3 में IP55 रेटिंग मिलती है। प्रत्येक ईयरबड्स में 58mAh की बैटरी दी गई है, वहीं चार्जिंग केस में 520mAh बैटरी मिलती है। बड्स सिंगल चार्ज पर ANC सपोर्ट के साथ 6.5 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं, वहीं चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक का। हालांकि, ANC ऑफ होने के बाद बड्स 10 घंटे तक चलते हैं, वहीं चार्जिंग केस सपोर्ट के साथ 44 घंटे तक का प्लबैक मिलता है।

कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स 10 मिनट की चार्जिंग पर 7 घंटे तक चलते हैं। चार्जिंग के लिए बड्स में यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP55 रेटिंग दी गई है।