16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 12 और OnePlus 12R फोन की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक, जानें फीचर्स

OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन की कीमत 23 जनवरी लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। यहां जानें फोन की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jan 08, 2024, 01:16 PM IST

OnePlus 12 and OnePlus 12R

Story Highlights

  • OnePlus 12 and OnePlus 12R भारत में 23 जनवरी को होंगे लॉन्च
  • लॉन्च से पहले फोन की कीमत ऑनलाइन हुई लीक
  • वनप्लस 12 फोन चीन में हो चुका है लॉन्च

OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक कीमत के मुताबिक, वनप्लस 12 फोन OnePlus 11 से महंगा होने वाला है, वहीं वनप्लस 12आर फोन इसका एक किफायती वेरिएंट होगा। बता दें, वनप्लस 12 फोन भारत से पहले चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुका है। ऐसे में इसके फीचर्स का अंदाजा लगाया जा सकता है। वनप्लस 12 फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 24GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,400mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Techpuls की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन की कीमत लीक गई है। लीक के मुताबिक, वनप्लस 12 स्मार्टफोन की कीमत अमेरिका में $799 (लगभग 66,400 रुपये) होगी, यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का होगा। इसके अलावा, फोन के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 74,000 रुपये) है। वहीं, दूसरी ओर OnePlus 12R स्मार्टफोन के बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $499 ( लगभग 35,000 रुपये) होगी। इसका एक 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट होगा, जिसकी कीमत $599 (लगभग 35,000 रुपये) होगी।

OnePlus 12 के फीचर्स

जैसे कि हमने बताया OnePlus 12 फोन भारत से पहले चीन में लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.82 इंच का quad-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसका रेजलूशन 1,440 x 3,168 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन 4nm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 24GB RAM की सुविधा मिलती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 48MP Sony IMX581 का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP का OV64B पेरिस्कोप सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5,400mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language